बॉक्स ऑफिस पर हर साल कई शानदार फिल्में रिलीज होती हैं. साल 1991 हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक खास जगह रखता है, इस साल एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके गाने आज भी प्रेमियों के लिए बेहद खास हैं. इस फिल्म ने बहुत शानदार लव स्टोरी दिखाई गई है. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साजन फिल्म है. यह फिल्म न सिर्फ उस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट साबित हुई, बल्कि इसके गाने ने ऐसा जादू किया कि आज तीन दशक बाद भी इसके गाने बॉलीवुड की सदाबहार लिस्ट में शामिल हैं. यह एक क्लासिक लव ट्राएंगल की कहानी थी, जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दी. वहीं इस फिल्म ने बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन करके जमकर नोट छापे थे.
स्टार कास्ट और इमोशनल कहानी
'साजन' में उस समय के तीन सबसे बड़े स्टार्स एक साथ नजर आए थे. इसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित शामिल थे. यह फिल्म दो दोस्तों, अमन (संजय दत्त) और आकाश (सलमान खान) की कहानी थी, जो एक ही लड़की पूजा (माधुरी दीक्षित) से प्यार कर बैठते हैं. अमन एक गरीब अनाथ लड़का था, जिसे आकाश के परिवार ने अपनाया था. इन तीनों के बीच लव का यह ट्रैंगल बनता है. इस फिल्म के आगे की कहानी देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी. फिल्म की इमोशनल कहानी देखकर लोगों के आंखों में आंसू आ गए थे. वहीं आज भी इसके कई गाने सुनकर लोग रोने लगते हैं.
TRENDING NOW
फिल्म के 9 शानदार गानें
'साजन' फिल्म के हिट होने में सबसे बड़ा योगदान इस फिल्म के गानों का था. नदीम-श्रवण द्वारा कंपोज किए गए और समीर द्वारा लिखे गए इस फिल्म के 9 गानों ने म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर साबित हुए थे, और आज भी इन्हें सुना जाता है. इस फिल्म के हिट गानों में 'देखा है पहली बार', 'तुमसे मिलने की तमन्ना है', 'मेरा दिल भी कितना पागल है', 'बहुत प्यार करते हैं', 'तू शायर है, मैं तेरी शायरी' जैसे कई शानदार गाने थे.
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता
'साजन' ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दमदार और शानदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और सुपरहिट गाने के दम पर यह फिल्म 1991 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी. इस फिल्म ने भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शानदार कलेक्शन किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates