इंडो-वेस्टर्न लुक में Kareena Kapoor ने इवेंट में मारी एंट्री, ग्लैमरस अवतार देख फैंस का खुला रह गया मुंह!

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान जब भी सामने आती हैं, फैशन का लेवल अपने आप हाई हो जाता है. बॉलीवुड की इस स्टाइल डीवा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ग्लैमरस अंदाज और एलिगेंट आउटफिट्स की बात हो तो बेबो की बराबरी कोई नहीं कर सकता.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 12, 2025 10:57 PM IST

इंडो-वेस्टर्न लुक में Kareena Kapoor ने इवेंट में मारी एंट्री, ग्लैमरस अवतार देख फैंस का खुला रह गया मुंह!

Kareena Kapoor Video: करीना कपूर खान जब भी सामने आती हैं, फैशन का लेवल अपने आप हाई सा दिखने लगता है. बॉलीवुड की इस स्टाइल डीवा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ग्लैमरस अंदाज और एलिगेंट आउटफिट्स की बात हो तो बेबो की बराबरी कोई नहीं कर सकता. हाल ही में एक इवेंट में पैपराजी ने करीना को स्पॉट किया, जहां उनका इंडो-वेस्टर्न लुक देखने लायक था. जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस उनकी खूबसूरती देखकर थम ही गए.

व्हाइट इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में छाईं करीना

करीना ने इस बार अपने लिए एक बेहद क्लासी व्हाइट इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना. एक्ट्रेस ने प्लेन वाइट शर्ट को वाइट ट्राउजर्स के साथ पेयर किया था, जिसकी खासियत थी, उस पर की गई ब्लू फ्लोरल एंब्रॉयडरी. यही डिजाइन उनके मैचिंग श्रग पर भी नजर आई, जिसने उनके पूरे लुक को रॉयल और स्टाइलिश टच दिया. करीना का यह सिंपल लेकिन ग्रेसफुल अंदाज लोगों के दिल जीत रहा है.

TRENDING NOW

ऐसे अपने लुक को करीना ने किया कंप्लीट

आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए एक्ट्रेस ने अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा. सॉफ्ट बेस, हल्का ग्लो और विंग्ड आईलाइनर में करीना की खूबसूरती साफ झलक रही है. खुले बालों ने उनके इस पूरे लुक को एक नैचुरल और फ्रेश फील दिया. पैप्स के सामने करीना ने जमकर पोज दिए और हर एंगल से उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंस नजर आ रहा है.

वीडियो देख फैंस बरसा रहे प्यार, बांध रहे तारीफों के पुल

फैंस सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट किया कि करीना इंडो-वेस्टर्न में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी वेस्टर्न या ट्रडिशनल में, बेबो का यह स्टाइल देखकर एक बार फिर साफ हो गया है, कि फैशन और क्लास का सही मतलब अगर किसी से सीखना है, तो वह हैं करीना कपूर खान.

वर्कफ्रंट पर बड़े प्रोजेक्ट में बिजी हैं एक्ट्रेस

वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर को आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में देखा गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल वह मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी. इसके साथ-साथ फैंस 'वीरे दी वेडिंग 2' में उन्हें दोबारा देखने के लिए बेहद एक्साइट हैं. बहरहाल, करीना कपूर खान हमेशा से ही अपने स्टाइल और फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं, और इस बार भी हर बार की तरह बेबो ने अपनी स्टाइलिश एंट्री से पूरे माहौल की लाइमलाइट ही चुरा ली है. उनका यह चमकदार इंडो-वेस्टर्न लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.