स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) ने इस हफ्ते टीआरपी को हिलाकर रख दिया है. राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में एक के बाद एक बड़े बदलाव आ रहे हैं. अनुपमा के तेवर इस समय सातवें आसमान पर हैं. फैशन शो का आयोजन होने के बाद अनुपमा को लग रहा है कि सब ठीक हो गया है. हालांकि जल्द ही अनुपमा को एक और सदमा लगने वाला है. सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, रजनी जबरदस्ती वरुण को अनुपमा के पास लेकर जाती है. यहां पर रजनी जबरदस्ती वरुण से माफी मांगवाती है. अनुपमा को समझ नहीं आता है कि रजनी क्या करने की कोशिश कर रही है. अनुपमा दावा करती है कि उसने वरुण को माफ कर दिया है. रजनी अनुपमा से कहती है कि उस वरुण को अपने साथ रखना चाहिए. ये बात सुनकर वरुण को जोरदार मिर्ची लग जाती है. रजनी अकेले में वरुण को धमकाती है. रजनी कहती है कि चॉल में रहकर वरुण अपना प्रोफाइल मजबूत कर सकता है ताकि आगे राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत कर सके. वहीं राही की वजह से प्रेम और माही का भी झगड़ा हो जाता है.
घर का भेदी बनकर अनुपमा की लंका ढ़ाएगा वरुण
माही आरोप लगाती है कि राही परिवार के लोगों को झूठ बोलकर मुंबई गई थी. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा धमाका होने वाला है जिसकी वजह से अनुपमा बदनाम होने वाली है. सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वरुण अनुपमा के साथ उसके घर में रहना शुरू कर देगा. अनुपमा को भी काम करेगी, उन सब चीजों की जानकारी वरुण रजनी को देने वाला है. जल्द ही रजनी चॉल को गिराने के लिए अपनी पहली चाल चलने वाली है. रजनी मौका मिलते ही अनुपमा से मदद मांगने पहुंच जाएगी.
TRENDING NOW
अनुपमा को फिर पागल बनाएगी रजनी
रजनी अनुपमा को याद दिलाएगी कि कैसे उसने उसकी बुरे समय में मदद की थी. रजनी अनुपमा से चॉल को खाली करवाने के लिए मदद मांगने वाली है. रजनी बार बार अनुपमा को अपने एहसान याद दिलाएगी. ऐसे में अनुपमा कंफ्यूज हो जाएगी. अनुपमा ये बात राही और डांस राजन को बताएगी. सभी लोग अनुपमा को याद दिलाएंगे कि रजनी उसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. अनुपमा को पहले तो कुछ नहीं समझ आएगा. इसी बीच अनुपमा रजनी और वरुण की बातें सुनने वाली है. तब अनुपमा को एहसास होगा कि रजनी कैसे उसका इस्तेमाल कर रही है. रजनी की पोल खुलते ही अनुपमा का भी दिमाग खराब होने वाला है. जल्द ही दोनों सहेलियों के बीच एक नई जंग शुरू हो जाएगी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates