प्रियंका चहार चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) जल्द ही एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 (Naagin 7) में धमाल मचाने वाली हैं. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब नागिन 7 के सेट पर प्रियंका चहार चौधरी अपने कोस्टार ईशा सिंह और नमिक पॉल के साथ नजर आई थीं. उस समय प्रियंका चहार चौधरी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया था. इसके अलावा प्रियंका चहार चौधरी के साथ साथ ईशा सिंह नागिन 7 के मेकअप रुम से भी तस्वीर शेयर कर चुकी हैं. इसी बीच नागिन 7 को लेकर एक बड़ा खबर आ रही है. खबर है कि नागिन 7 क पहले ही एपिसोड में अनंतकुल की नागरानी पर हमला होने वाला है. जी हां सही सुना आपने... अभी नागिन 7 के शुरू होने में थोड़ सा समय है. बावजूद इसके नागिन 7 के स्पॉइलर्स आने शुरू हो गए हैं. नागिन 7 के पहले एपिसोड में क्या बवाल मचने वाला है ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं. खबर आ रही है कि नागिन 7 के पहले ही एपिसोड में प्रियंका चहार चौधरी एक आम लड़की की तरह नजर आने वाली हैं. उनको नहीं पता होगा कि उनके पास कुछ दैवीय शक्तियां हैं.
प्रियंका चहार चौधरी यानी नागिन पर हावी होने की कोशिश करेगा ड्रैगन
आम से दिखने वाली इस लड़की की किस्मत रात में बदलने वाली है. रात में जब प्रियंका चहार चौधरी सो रही होंगी तब उनको कुछ एहसास होने वाला है. प्रियंका चहार चौधरी को लगेगा कि जैसे उनको कोई छूने की कोशिश कर रहा है. आंख खोलते ही प्रियंका चहार चौधरी को पता चलेगा कि वो हवा में तैर रही हैं. ये ड्रैगन होने वाली नागरानी पर काबू करने की कोशिश करने वाला है. इस दौरान नागिन का ड्रैगन के साथ पहली बारक आमना सामना होने वाला है. खुद को हवा में देखकर प्रियंका चहार चौधरी की हालत खराब होने वाली है.
TRENDING NOW
महाकुंभ की वजह से हिलेगी प्रियंका चहार चौधरी की जिंदगी
जल्द ही प्रियंका चहार चौधरी को पता चलेगा कि ये ड्रैगन नागिन की शक्तियों के पीछे पड़ा है. ऐसे में प्रियंका चहार चौधरी अपनी जान बचाकर भागने वाली हैं. जल्द ही प्रियंका चहार चौधरी के किरदार को पता चलेगा कि वो एक आम लड़की नहीं है. इसी बीच प्रियंका चहार चौधरी की मुलाकात ईशा सिंह यानी एक और नागिन से भी होने वाली है. ईशा सिंह नागिन 7 में एक केमियो रोल निभाने वाली हैं. शुरूआती दिनों में ईशा सिंह नागिन बनकर प्रियंका चहार चौधरी को सही रास्ता दिखाने वाली हैं. महाकुंभ की वजह से प्रियंका चहार चौधरी की जिंदगी में एक के बाद एक बड़े तूफान आएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नागिन 7 में आगे क्या धमाल मचेगा.
Subscribe Now
Enroll for our free updates