हाय मोरी मईया... भूतनी बनकर Shilpa Shinde ने मारी Bhabi Ji Ghar Par Hai में धांसू एंट्री, ट्विस्ट देखकर फैंस को आया हार्ट अटैक

Shilpa Shinde come back as Stree in Bhabi Ji Ghar Par Hai: कुछ देर पहले ही सीरियल भाभी जी घर पर है के मेकर्स ने एक शानदार प्रोमो शेयर किया है जिसमें शिल्पा शिंदे धमाकेदार वापसी करती नजर आ रही हैं. शिल्पा शिंदे का ये अंदाज देखकर आपका भी दिल डोल जाएगा.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 13, 2025 1:00 PM IST

हाय मोरी मईया...  भूतनी बनकर Shilpa Shinde ने मारी Bhabi Ji Ghar Par Hai में धांसू एंट्री, ट्विस्ट देखकर फैंस को आया हार्ट अटैक

एंड टीवी का सुपरहिट सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hai) बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब खबर आई थी कि इस शो में शिल्पा शिंदे की दोबारा से वापसी होने वाली है. इस खबर ने सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के फैंस का दिल ही खुश कर दिया था. फैंस को लग रहा था कि शिल्पा शिंदे के आते ही सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की कहानी में कुछ नया कांड होने वाला है. इसी बीच सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के मेकर्स ने शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के इस प्रोमो ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. प्रोमो में शिल्पा शिंदे यानी अंगूरी भाभी अपने पति तिवारी, विभूति और अनीता भाभी एक अजनबी गांव में जाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही इन चारों ने गांव में कदम रखा वैसे ही इनकी नजर वहां पर बनी स्त्री के स्टेचू पर पड़ी.

सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में भाभी ने मारी धांसू एंट्री

अचानक ही इस स्त्री के स्टेचू की साड़ी अंगूरी भाभी पर गिर जाती है. सबको लगता है कि जैसे अंगूरी भाभी में चुड़ैल की आत्मा आ चुकी है. ऐसे में विभूति बड़े ही प्यार से अपनी भाभी को आवाज लगाता है. ऐसा होते ही अंगूरी भाभी बड़े ही शान से बोलती हैं सही पकड़े हैं. कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा शिंदे ने स्त्री स्टाइल में सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की कहानी में एंट्री की है. एक जमाने के बाद असली भाभी अंगूरी को देखकर फैंस का दिमाग खराब हो गया है. यही वजह है जो कुछ घंटों में ही सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by TellyMasala (@tellymasala)

सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में विभूति के आए मजे

सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के प्रोमो में विभूति खुशी के मारे चहकता नजर आ रहा है. अब पूरे मोहल्ले में विभूति की ऐसा आदमी है जो कि अंगूरी भाभी के साथ जमकर फ्लर्ट करता है. हालांकि सालों बीत जाने के बाद भी अंगूरी भाभी को ये बात समझ नहीं आई है. यही वजह है जो अक्सर तिवारी अंगूरी भाभी को बौड़म महिला के नाम से बुलाता है. माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे का अंगूरी भाभी के तौर पर वापसी करना सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अब ये तो हर कोई जानता है कि कैसे सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' शिल्पा शिंदे के समय पर टीआरपी बटोरता था. शिल्पा शिंदे को देखने के लिए ही लोग सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' देखा करते थे.