मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने भारत दौरे के पहले दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से मुलाकात की है. एक्टर अपने बेटे अबराम के साथ फुटबॉलर से मिले हैं. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई है. वहीं, लियोनेल मेसी ने अबराम के साथ भी पोज दिया है. शाहरुख खान और लियोनेल मेसी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अपनी-अपनी फील्ड के दोनों सितारों को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं और अपने दिल की बात लिख रहे हैं. बताते चलें कि लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं.
लियोनेल मेसी और शाहरुख खान के फोटोज और वीडियोज वायरल
अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने सबसे पहले कोलकाता पहुंचकर अपने 70 फीट ऊंचे स्टेच्यू का उद्घाटन किया. कोलकाता में ही शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ लियोनेल मेसी से मिलने के लिए पहुंचे. इस मीटिंग के दौरान शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम ने लियोनेल मेसी के साथ पोज दिया. इस तरह से एक साथ दो बड़े सितारों को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. शाहरुख खान और लियोनेल मेसी के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. इन पर उनके तमाम चाहने वाले फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.
TRENDING NOW
?? AURA RECOGNISES AURA.
When the KING of Cinema meets the GOAT of Football, the room doesn’t need noise —
the aura speaks louder than words. ✨Two legends. One frame. Timeless energy.
SRK ? Messi — Pure Aura. Period. ?@iamsrk #ShahRukhKhan? pic.twitter.com/7mEsq45eam— ♡♔Team SRKCFC♔♡™ (@TeamSRKCFC) December 13, 2025
Kings of their respective fields ?#ShahRukhKhan #Messi pic.twitter.com/lOaRBtNlHz
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) December 13, 2025
लियोनेल मेसी की करीना कपूर से होगी मुलाकात
बताते चलें कि लियोनेल मेसी गोट इंडिया टूर 2025 के लिए भारत आए हैं. वह सबसे पहले 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचे हैं. इसके बाद वह 13 दिसंबर को ही हैदराबाद जाएंगे. लियोनेल मेसी 14 दिसंबर को मुंबई जाएंगे और 15 दिसंबर को दिल्ली में उनका ये टूर खत्म हो जाएगा. फुटबॉलर अपने भारत दौरे के दौरान कई इवेंट में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर को मुंबई में लियोनेल मेसी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से मुलाकात करने वाले हैं. बताते चलें कि मुंबई में लियोनेल मेसी के आने को लेकर मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. लोगों के अपील की गई है कि वह अपने निजी वाहन से ना निकलें बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates