बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' से लोगों को बीच छाए हुए हैं. उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत का निगेटिव रोल किया है. अक्षय खन्ना के काम की काफी तारीफ हो रही है. इसी बीच उनके पिता और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा में आ गया है. दरअसल, विनोद खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान महिलाओं के साथ फिजिकल रिलेशन को लेकर बात की थी. आइए जानते हैं कि अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना ने महिलाओं को लेकर क्या बयान दिया था.
विनोद खन्ना ने कही थी ये बात
विनोद खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मैं बैचलर था और मैं महिलाओं के मामले में संत नहीं था. मुझे भी शारीरिक संबंधों की उतनी जरूरत है जितनी बाकी लोगों को है. बिना महिलाओं के हम यहां नहीं हो सकते. बिना फिजिकल रिलेशन हम यहां नहीं होते. तो किसी को मेरे महिलाओं के साथ होने पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए.' विनोद खन्ना के इस इंटरव्यू के वीडियो के वायरल होने पर हंगामा मच गया था. एक्टर के इस बयान पर लोगों ने रिएक्शन भी दिया था. हालांकि, उनका ये अंदाज नया नहीं था क्योंकि वह हमेशा खुलकर बात करना पसंद करते थे.
TRENDING NOW
“Well, I was a bachelor, and I am no saint as far as women are concerned. I need s*x as much as anybody else does. Without women, we won’t be here, without s*x, we won’t be here, so why should anybody object to my being with women.” -Vinod Khanna
byu/ACTRESSESKAKURSI inBollyBlindsNGossip
विनोद खन्ना ने की थीं दो शादियां
विनोद खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और जबरदस्त अदाकारी से फैंस का दिल जीता. विनोद खन्ना कई बार विवादों में रहे, हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई. उन्होंने एक बार एक्टिंग से ब्रेक लिया और ओशो के आश्रम में रहने लगे थे. विनोद खन्ना एक्टिंग की दुनिया में वापसी की और कई फिल्मों में काम किया. एक्टर ने दो शादी कीं और उनके चार बच्चे हैं. वहीं, विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना की बात करें तो उन्होंने 50 साल की उम्र में अभी तक शादी नहीं की. बता दें कि साल 2017 में 70 साल की उम्र विनोद खन्ना का निधन हो गया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates