Veer Pahariya और Tara Sutaria ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, फर्स्ट डेट का खोला राज!

Veer Pahariya-Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में है. इसी बीच दोनों ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और फर्स्ट डेट का खुलासा किया.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 13, 2025 5:13 PM IST

Veer Pahariya और Tara Sutaria ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, फर्स्ट डेट का खोला राज!

Veer Pahariya-Tara Sutaria on Relationship: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अगर बात किसी एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की हो, तो वह बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक गॉसिप का टॉपिक बन जाता है. ऐसा ही एक नाम एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) का है, जो पिछले काफी समय से एक दूसरे संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के साथ बिताए पलों की झलक और तारा के कई फैशन इवेंट्स में वीर की मौजूदगी ने दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा दी और कपल ने अब पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए फर्स्ट डेटिंग का राज खोला है.

TRENDING NOW

जज्बातों को छुपाने की नहीं की कोशिश

हाल ही में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने 'ट्रेवल-लेजर इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते और डेटिंग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कुछ बातें शेयर की. कपल ने बताया कि, उनका रिश्ता पहले दिन से ही ईमानदारी से शुरू हुआ है. वहीं अगर वीर की माने, तो उनका कहना है कि, दोनों ने ही पहली डेट से अपने जज्बातों को छुपाने की कोशिश नहीं की और जहां भी रहे, जैसे थे वैसे ही रहे.

पहली डेट को यादगार बनाने के लिए किया ये काम

पहली डेट के पलों को याद करते हुए वीर पहाड़िया ने बताया कि, उन्होंने अपनी शाम को यादगार बनाने के लिए पियानो बजाया और तारा ने गाना गाया था. ये पल उनके नए रिश्ते की शुरुआत के लिए मजबूत नींव साबित हुई. वहीं तारा ने कहा कि, किसी एक पल ने नहीं, बल्कि टाइम के साथ एक-दूसरे का साथ निभाना ने उनके रिश्ते को खास बनाया. दोनों का अच्छे-बुरे समय में साथ खड़े रहना ही उनके कनेक्शन की असली पहचान है.

तारा सुतारिया और वीर के रिश्ते को किसने बनाया खास?

तारा सुतारिया ने वीर संग अपने रिश्ते के बारे में आगे बात करते हुए अपने पहले वेकेशन के बारे में खुलासा जो उनके रिश्ते को और गहरा बना गया. तारा ने बताया कि, वीर संग उनका पहला वेकेशन इटली के खूबसूरत आइल ऑफ कप्री में हुई. तारा ने इस जगह की खासियत के बारे में बात करते हुए बताया कि, उनकी मां हमेशा कहा करती थीं कि कप्री वह जगह है, जहां इंसान अपने सबसे खास दोस्त और प्रिय के साथ जाता है. कहा जाता है कि, अगर वहां नाव पर किसी को गले लगाया जाए, तो उसके साथ रिश्ता हमेशा खास बना रहता है और उन्होंने वीर के साथ वहां वही किया था, जिसे वह अपने रिश्ते के लिए शुभ मानती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by TARA? (@tarasutaria)

आपको बता दें कि, वीर पहाड़िया ने इसी साल यानी 2025 में एक्शन-ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आए थे. वहीं अगर बात करें तारा सुतारिया की, तो उन्होंने साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था. जिसमें वह अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थीं. आखिरी बार एक्ट्रेस को साल 2023 में आई फिल्म 'अपूर्वा' में देखा गया था.