भाभी जी घर पर है में ये 7 ताबड़तोड़ ट्विस्ट
सीरियल तिवारी और विभूति बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. खबर है कि तिवारी और विभूति एक नए सीजन के साथ टीवी पर धमाल मचाने वाला है. तिवारी और विभूति 2.0 में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे को रिप्लेस कर दिया है. इस बात का सबूत तिवारी और विभूति के शो का लेटेस्ट प्रोमो है. इस प्रोमो में अनीता और अंगूर भाभी तिवारी और विभूति के साथ एक नए सफर की शुरुआत करती नजर आ रही हैं. भाभी जी घर पर है का प्रोमो देखकर फैंस के बीच हंगामा मच गया है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आने वाले समय में सीरियल भाभी जी घर पर है की कहानी में कौन से 7 बदलाव आने वाले हैं.