'शोले' की रिलीज के समय स्टार्स की इतनी थी उम्र
इंडियन सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मलिनी समेत तमाम स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म 'शोले' की रिलीज को 50 साल हो चुके हैं और इसे एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. आइए जानते हैं कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्म जब 1975 में रिलीज हुई थी तब इसमें नजर आने वाले स्टार्स की उम्र कितनी थी.