Dhurandhar: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है 'धुरंधर' का जादू, स्पेशल डिमांड पर इन शहरों में लगेंगे मिड-नाइट शोज

Dhurandhar: सालों में कभी-कभार ऐसा देखने को मिलता है, जब थिएटर में ऐसी कोई फिल्म आती है, जिसके लिए दर्शकों को मिड-नाइट शोज की स्पेशल डिमांड करते देखा जाता है. लोगों की मांग पर 'धुरंधर' के मिडनाइट शोज शुरू किए जा रहे हैं.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 13, 2025 10:59 PM IST

Dhurandhar: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है 'धुरंधर' का जादू, स्पेशल डिमांड पर इन शहरों में लगेंगे मिड-नाइट शोज

Dhurandhar Mid-night Shows: थिएटर्स के इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) सिर्फ कलेक्शन नहीं, बल्कि फैंस के पागलपन से पहचानी जाती है. हालांकि, इन दिनों आदित्य धर की मल्टीस्टारर एक्शन से लबरेज फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) को लेकर दर्शकों के बीच कुछ ऐसी ही दीवानगी देखने को मिल रहे है, जिसके चलते अब फिल्म को आधी रात में भी थिएटर्स में दिखाया जाएगा.

जहां आमतौर पर सिनेमाघरों में रात 9 बजे के बाद शोज खत्म हो जाते हैं, वहीं 'धुरंधर' (Dhurandhar Mid-Night Show) का ऐसा जलवा है कि, अब स्पेशल डिमांड पर सिनेमाघरों को आधी रात में भी शो चलाने पड़ेंगे, जिसकी जानकारी ट्रेड एनालिटिक्स तरण आदर्श ने दी है.

TRENDING NOW

कब और कहां होंगे Dhurandhar के मिड-नाइट शो

ट्रेड एनालिटिक्स तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'धुरंधर' के मिड-नाइट शोज के अपडेट शेयर किए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''धुरंधर' सिनेमाघरों में 24 घंटे चल रही है. फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज देखते हुए मुंबई में इस फिल्म के आधी रात के शो शुरू हो गए हैं. रात 12:45 बजे से 'धुरंधर' के शो शुरू हो गए हैं. वहीं, मुंबई के अलावा पूणे में भी फिल्म के आधी रात को शोज होंगे. पूणे में यह शो 12:20 से शुरू होंगे.'

'धुरंधर' के नौवें दिन का कलेक्शन

जैसे ही तरण आदर्श ने ये पोस्ट शेयर किया, वैसे ही दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल 4 गुना बढ़ गया. और वह जमकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि, 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 13 दिसंबर 2025, शनिवार को फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए. नौवें दिन इस मूवी ने 36.5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं अगर बात करें अब तक की कुल कमाई की, तो इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 276.25 करोड़ रुपए हो चुके हैं.