चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss) में नजर आईं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) भले ही शो ना जीती हों लेकिन उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है. वह शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट में पहुंची थीं और इस तरह उन्होंने फिनाले का सफर तय किया था. शो 'बिग बॉस 19' खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और इंटरव्यूज दे रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, तान्या मित्तल ने एक एड शूट किया और वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. तान्या मित्तल के फैंस तो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया है.
तान्या मित्तल का एड वीडियो हुआ वायरल
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने से तान्या मित्तल की किस्मत पलट गई है. पहले शो के दौरान पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक प्रोजेक्ट का ऑफर दिया था. एकता कपूर ने कहा था कि वह तान्या मित्तल को लेकर एक शो बनाएंगी. हालांकि, अभी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन तान्या मित्तल को एड जरूर मिल गया है. उन्होंने एक सैलून एप के लिए एड शूट किया और उसका वीडियो शेयर किया है. इस तरह से तान्या मित्तल का शो 'बिग बॉस 19' के बाद पहला एड कोलैबोरेशन है. उनके इस एड वीडियो पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
तान्या मित्तल के वीडियो पर आए रिएक्शन
तान्या मित्तल के पहले एड वीडियो को देखकर उनके तमाम चाहने वाले फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'नाइस एक्टिंग स्किल हैं, ऐसा लग नहीं रहा है कि पहली बार है.' एक फैन ने लिखा है, 'सीरियल कब करोगी.' एक फैन ने लिखा है, 'मजा आ गया.' एक फैन ने लिखा है, 'गुड जॉब.' वहीं, सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने तान्या मित्तल को ट्रोल भी किया है और अधिकतर लोगों का कहना है कि इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रही है? गौरतलब है कि तान्या मित्तल को लगातार इस बात पर भी ट्रोल किया गया कि वह खुद को काफी अमीर बताती थीं. सोशल मीडिया पर लोगों कहना था कि लोकप्रिय होने के लिए तान्या मित्तल झूठी अमीरी के बारे में बता रही हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates