सीरियल अनुपमा (Anupama) में इस समय तेजी से बदलाव आ रहे हैं, कहना गलत नहीं होगा कि राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) मिलकर अनुपमा पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. 5 साल बीत जाने के बाद भी अनुपमा की कहाी बोरिंग नहीं हो रही है. इस समय भी सीरियल अनुपमा की कहानी में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा के सामने वरुण माफी मांगता है. रजनी वरुण को अनुपमा के घर में रहने के लिए कहती है, दूसरी तरफ पराग के कुछ लोग चॉल में जाते हैं, यहां पर अनुपमा सबकी बेइज्जती करती है. अनुपमा के तेवर देखकर रजनी घबरा जाती है. रजनी अनुपमा के डर से फटाफट पराग को फोन मिलाती है. रजनी गौतम से मिलने के लिए कहती है. रजनी की बातें सुनकर पराग को भी सदमा लग जाता है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा धमाका होने वाला है जिसका सीधा असर पराग और उसके परिवार पर पड़ने वाला है.
पराग और रजनी को लगने वाला है सदमा
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, पराग बिना देर किए रजनी से मिलने के लिए मुंबई पहुंच जाएगा. यहां पर रजनी पराग को अनुपमा के बारे में बताने की कोशिश करेगी. इसी बीच अनुपमा रजनी के घर पर पहुंच जाएगी. रजनी अनुपमा को देखकर घबरा जाएगी. रजनी अनुपमा को अपने घर से भगाने की कोशिश करेगी. इसी बीच अनुपमा रजनी के घर में घुस जाएगी. अनुपमा देखेगी कि रजनी पराग के साथ बैठी है. अनुपमा को अपनी नजरों के सामने देखकर पराग भी चौंक जाएगा. अनुपमा और पराग रजनी से एक दूसरे के बारे में सवाल करने वाले हैं. पराग और गौतम का सामना होते ही रजनी घबराने वाली है.
TRENDING NOW
राही की इज्जत पर मंडराएगा खतरा
रजनी दावा करेगी कि पराग उससे एक बिजनेस को लेकर बात करने आया है. वहीं पराग भी अनुपमा के सामने अपने अतीत को छिपाने की कोशिश करने वाली है. दूसरी तरफ राही और प्रेम पर एक बड़ी मुसीबत आने वाली है. राही का टीचर दिवाकर उसके हाथ धोकर पीछे पड़ने वाला है. दिवाकर पहले तो राही पर डोरे डालने की कोशिश करेगा. राही दिवाकर को नजरअंदाज करने वाला है. इसी बीच दिवाकर राही के और करीब जाने की कोशिश करेगा. राही को हासिल करने के लिए दिवाकर प्रेम को भी मुसीबत में डालने वाला है. वहीं अनुपमा को भनक लग जाएगी कि पराग और रजनी के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है. इस बार अनुपमा भी रजनी को सबक सिखाएगी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates