सीरियल अनुपमा की कहानी में होगी एक और लव स्टोरी शुरू
रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की कहानी में इस समय वरुण की एंट्री हो चुकी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही रजनी की बेटी भी सीरियल अनुपमा में एंट्री करने वाली है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा चॉल में किसी को घुसने तक नहीं देती है. ऐसे में रजनी परेशान हो जाती है. परेशान होकर रजनी पराग को फोन घुमा देती है. रजनी दावा करती है कि वो अनुपमा और उसके रिश्तों का पूरा फायदा उठाने वाली है. वहीं राही भी अपनी ससुराल में चल रहे ड्रामे का सामना करती है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और धमाका होने वाला है.