मथुरा में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं शामिल हुईं ईशा-अहाना, इमोशनल हुईं हेमा मालिनी ने कहा- 'मैं आज भी...'

Hema Malini Emotional In Dharmendra Prayer Meet: वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति के लिए धर्मेंद्र के लिए दूसरी प्रेयर मीट मथुरा में रखी. इस दौरान वह इमोशनल हो गईं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 14, 2025 12:24 PM IST

मथुरा में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं शामिल हुईं ईशा-अहाना, इमोशनल हुईं हेमा मालिनी ने कहा- 'मैं आज भी...'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) का बीते महीने नवंबर में 89 साला की उम्र में निधन हो गया. उनके दुनिया के अलविदा कहने से ना सिर्फ उनके परिवार को बल्कि उनके तमाम चाहने वाले फैंस को गहरा सदमा लगा था. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 11 दिसंबर को दिल्ली में प्रेयर मीट रखी थी. इसके बाद उन्होंने 13 दिसंबर को अपने लोकसभा क्षेत्र मथुरा में अपने दिवंगत पति के लिए प्रेयर मीट रखी. इस दौरान हेमा मालिनी काफी ज्यादा इमोशनल हो गई. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा.

धर्मेंद्र को याद करके इमोशनल हुईं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' से बात करते हुए कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे धरम जी के लिए प्रेयर मीट रखनी पड़ेगी. ये मेरे लिए सदमा है. हमारा 57 साल का रिश्ता था. हमने साथ में 45 फिल्मों में काम किया, जिसमें 25 फिल्में सुपरहिट रही हैं. मैं आज भी सरप्राइज और खुश होती हूं कि मेरे ऑनस्क्रीन लव रियल लाइफ पार्टनर बने.' मथुरा में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में फिल्म दुनिया से जुड़े लोगों के अलावा कई राजनेता और दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. वहीं, एक बात को लोगों ने नोटिस किया कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां मथुरा वाली प्रेयर मीट में नहीं नजर आईं.

TRENDING NOW

हेमा मालिनी ने शेयर किया वीडियो

हेमा मालिनी ने अपने एक्स अकाउंट पर 13 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया था. इसमें धर्मेंद्र की जिंदगी की प्यारी यादों को दिखाया गया. हेमा मालिनी ने इसके साथ लिखा है, 'धर्मेंद्र जी के लिए स्पेशल ट्रिब्यूट. ये वीडियो उनकी एवरग्रीन अपील, उनके टैलेंट और उनकी सभी मूवीज में बेहतरीन प्रेजेंस को दिखाता है. इस विजुअल ट्रिब्यूट को उन दो प्रेयर मीट के लिए बनाया गया था जो मैंने दिल्ली और मथुरा में आयोजित की थी.'

धर्मेंद्र ने की थीं दो शादियां

गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर के साथ साल 1954 में शादी की थी और दोनों के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल हैं. धर्मेंद्र की ये शादी उस समय हुई थी तब वह फिल्मी दुनिया में नहीं थे. इसके बाद धर्मेंद्र को फिल्मों में काम करते हुए हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ साल 1980 में दूसरी शादी की थी. दोनों के दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.