असल जिंदगी में भी TV की सिमर Dipika Kakar के पास है एक सौतन? जानिए कौन है वो

Dipika Kakar on Shoaib Ibrahim's first wife: टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ ने दावा किया है कि उनके पति शोएब इब्राहिम की पहली पत्नी भी है जिसके पीछे वो पागल रहते हैं. शोएब इब्राहिम के बारे में हुए खुलासे के बारे में जानकर फैंस को सदमा लग गया है.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 14, 2025 4:11 PM IST

असल जिंदगी में भी TV की सिमर Dipika Kakar के पास है एक सौतन? जानिए कौन है वो

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ (Ruhaan Ibrahim and Dipika Kakar) टीवी के उन गिनेचुने कपल्स में से एक हैं जो कि एक्सर फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बताते हैं. शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ अपने ब्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ अपनी खुशियां और गम बांटते हैं. कुछ समय पहले ही शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ ने खुलासा किया था कि वो दोनों अजमेर शरीफ गए हैं. इसी बीच शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. शोएब इब्राहिम की पहली पत्न को लेकर दीपिका कक्कड़ ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है जिसके बारे में जानकर फैंस को भी सदमा लग गया है. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ के घर में भी एक सौतन है जिसका उन्होंन कभी जिक्र नहीं किया है. हाल ही में शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. यहां पर शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ का खुला सबसे बड़ा राज

शोएब इब्राहिम के बारे में बात करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कहा, कई बार मेरी शोएब इब्राहिम से लड़ाई हो जाती है. मेरी जिंदगी में भी एक सौतन है जिसे देखकर मुझे गुस्सा आता है. जब भी शोएब इब्राहिम घर में होते हैं वो फोन पर बहुत बात करते हैं. फोन चलाते समय शोएब इब्राहिम को कुछ दिखाई ही नहीं देता है. तब मेरा पारा भी हाई हो जाता है. मैं अक्सर शिकायत करती हूं कि शोएब इब्राहिम इतना फोन क्यों चलाते हैं. फोन के आगे शोएब इब्राहिम को कुछ दिखाई ही नहीं देता है. जो लोग भी मुझे और शोएब इब्राहिम को फॉलो करते हैं वो ये बात अच्छे से जानते हैं. जिसके बाद शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ की टांग खींचत नजर आए.

TRENDING NOW

शोएब इब्राहिम को लगता है दीपिका कक्कड़ से डर?

शोएब इब्राहिम ने कहा, मैं दीपिका कक्कड़ से लड़ाई करना जरा भी पसंद नहीं करता हूं. इससे लड़ना मेरे बस की बात नहीं है. ये लड़की बिग बॉस जीतकर आई है. ऐसे में मैं इसके दिमाग का मुकाबला कैसे कर सकता हूं. यही वजह है जो झगड़ा शुरू होने से पहले ही मैं दीपिका कक्कड़ के आगे सरेंडर कर देता हूं. कहना गलत नहीं होगा कि शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ के इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया है. शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ की इन बातों से पता चलता है कि शादी होते ने इतने साल बाद भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है. शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं.