डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बनाई और ये लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने बीते 9 दिनों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. इसके साथ ही फिल्म 'धुरंधर' की कास्टिंग की हर तारीफ चर्चा हो रही है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
मुकेश छाबड़ा और आदित्य धर करते थे बहस
मुकेश छाबड़ा ने फिल्म 'धुरंधर' को लेकर 'पीटीआई' से बात करते हुए कहा, 'लोग इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे, इसलिए मैं कास्टिंग के साथ ट्विस्ट करना चाहता था. हर किसी को लगना चाहिए कि ये एक सोची-समझी बात है कि हमने किसी को भी ऐसे ही कास्ट नहीं किया है. हर एक कास्टिंग के लिए हमने काफी समय लगाया है. हमने कास्टिंग को फाइनल करने में डेढ़ साल लग गए. हमने ये सोचने में समय लगाया है कि अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त या अक्षय खन्ना सही रहेंगे या नहीं. मैं और आदित्य धर हर दिन दो-चार घंटे इस पर बैठकर बात करते थे. यहां तक कि लड़ते और बहस करते थे. ये एक्टर काम कर सकता है, नहीं कर सकता है, चलो लोगों को सरप्राइज देते हैं, चलो कुछ एक्स्ट्रा करते हैं और खुद को पुश करते हैं.'
TRENDING NOW
सुनील ग्रोवर को कास्ट करने का बनाया था मन
मुकेश छाबड़ा ने आगे बताया, 'पहले हमारे पास कुछ दूसरे एक्टर्स के नाम थे, हमारे पास ओटीटी के एक्टर्स थे, फिर हमने सोचा कि इस फिल्म को और बड़ा बनाते हैं. रहमान डकैत के लिए मेरे पास अलग-अलग बैकग्राउंड के 50-60 एक्टर्स की लिस्ट थी, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स भी थे. हालांकि, आखिर में हमने अनुभवी एक्टर अक्षय खन्ना को इस रोल के लिए चुना.' मुकेश छाबड़ा ने ये भी बताया कि उन्होंने डोंगा और आलम के किरदारों के लिए कई ऑडिशन लिए, जो आखिर में नवीन कौशिक और गौरव गेरा को मिले. पहले उन्होंने आलम के रोल के लिए सुनील ग्रोवर को कास्ट करने का मन बनाया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates