Lionel Messi से बेटों के साथ मिली Kareena Kapoor, फुटबॉलर के नाम वाली टी-शर्ट पहने दिखे तैमूर-जेह

Lionel Messi-Kaeena Kapoor: मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और शहर टू शहर जाकर वह अपने फैंस और सेलेब्स से मुलाकात कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब करीना कपूर और उनके दोनों बेटों का नाम भी शामिल हो गया है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 14, 2025 5:29 PM IST

Lionel Messi से बेटों के साथ मिली Kareena Kapoor, फुटबॉलर के नाम वाली टी-शर्ट पहने दिखे तैमूर-जेह

Kareena Kapoor Met Lionel Messi With Sons: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इन दिनों GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत आए हुए हैं. मेसी अलग-अलग शहर में पहुंचकर अपने फैंस और सेलेब्स से मुलाकात कर रहे हैं, वहीं उनके चाहने वाले भी उनसे मिलने के लिए बेताब है. फुटबॉलर अब एक इवेंट के लिए मुंबई पहुंच गए हैं और वहां उन्होंने एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनकी बेटों से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Lionel Messi के नाम वाली टी-शर्ट में दिखे तैमूर-जेह

ऐसी खबर थी कि, इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी (Lionel Messi GOAT Tour) मुंबई टूर के दौरान कई सेलेब्स से मिल सकते हैं और इसमें करीना कपूर खान का नाम भी शामिल था. वहीं एक्ट्रेस ने अब मेसी से मुलाकात की है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में जेह और तैमूर फुटबॉलर के नाम की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं वहीं, करीना (Kareena Kapoor Khan) ने दोनों बेटों का हाथ थामा हुआ है. ये तस्वीर दोनों की मुलाकात के पहली की है.

TRENDING NOW

करीना कपूर ने बेटों संग की लियोनेल मेसी से मुलाकात

बाद में एक्ट्रेस (Kareena Kapoor) की एक और तस्वीर सामने आई जिसे लियोनेल मेसी के फैन पेज एक्स अकाउंट @LeoMessiMedia पर पोस्ट किया गया है. यह फोटो लियोनेल मेसी और करीना कपूर की मुलाकात की है. इसमें एक्ट्रेस अपने बेटों के साथ फुटबॉलर के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि, पिक्चर में तैमूर और जेह का चेहरा छुपाया गया है, लेकिन अपने फेवरेट फुटबॉलर से मिलकर दोनों भाई काफी खुश नजर आए.

इवेंट में लगेगा फैशन और ऑक्शन का तड़का

गौरतलब है कि, लियोनेल मेसी इन दिनों अपने GOAT इंडिया टूर पर हैं और अलग-अलग शहरों में जाकर वह फैंस और सेलेब्स से मुलाकात कर रहे हैं. इस टूर के तहत वह 14 दिसंबर की शाम 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम में GOAT कप एग्जीबिशन मैच होगा. जानकारी के मुताबिक, इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और फुटबॉल प्लेयर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस इवेंट में एक फैशन शो और ऑक्शन भी होगा, जिसमें करीना कपूर भी शामिल हुईं.

Kareen Kapoor की अपकमिंग फिल्म

वहीं अगर बात करें करीना कपूर की आने वाली फिल्मों की तो वह इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' पर काम कर रही हैं. इसमें एक्ट्रेस साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.