Dhurandhar के एक्टर राकेश बेदी को मिली थी जान से मारने की धमकी, 'जमील जमाली' ने किया खुलासा

Rakesh Bedi Got Death Threat: फिल्म 'धुरंधर' से तारीफें बटोर रहे वेटरन एक्टर राकेश बेदी को एक बार जान से मारने की धमकी मिली थी. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बताया है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 14, 2025 7:59 PM IST

Dhurandhar के एक्टर राकेश बेदी को मिली थी जान से मारने की धमकी, 'जमील जमाली' ने किया खुलासा

बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के हर स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इस फिल्म में पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी (Rakesh Bedi) के काम की काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने अपने सीरियल रोल के साथ कॉमिक अंदाज से भी ध्यान खींचा है. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान राकेश बेदी ने अपनी एक पुरानी फिल्म का किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी और इसके पीछे का कारण भी बताया था. आइए जानते हैं कि 'धुरंधर' एक्टर राकेश ने क्या किस्सा बताया है.

फिल्म 'एक-दूजे के लिए' के बाद मिली थी धमकी

राकेश बेदी ने अपनी फिल्म 'एक-दूजे के लिए' को लेकर बात की है. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल किया था. ये फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी. राकेश बेदी ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'फिल्म एक-दूजे के लिए के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी क्योंकि हीरो-हीरोइन की मौत मेरी वजह से हुई थी. फिल्म में मेरे किरदार के कारण गलतफहमी पैदा हो गई थी क्योंकि मैं उस लड़की से प्यार करता था. मेरा किरदार विलेन का था लेकिन ह्यूमर भी था. वही हीरो-हीरोइन की मौत का कारण था. वो जमाना एक फ्रेंजी का था. आजकल उस तरह की फ्रेंजी नहीं बन पाती है, लेकिन धुरंधर ने वो फ्रेंजी क्रिएट की है.' बताते चलें कि फिल्म 'एक-दूजे के लिए' में कमल हासन और रति अग्निहोत्री लीड रोल में नजर आए थे.

TRENDING NOW

फिल्म 'धुरंधर' को ना लेने का बनाया गया था दवाब

राकेश बेदी ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया, 'फिल्म धुरंधर में मुझे ना लेने के लिए मेकर्स पर दबाव बनया गया था. किसी दूसरे स्टार को लेने के लिए कहा गया लेकिन मेकर्स किसी प्रेशर में नहीं आए. डायरेक्टर आदित्य धर अपनी बात पर अड़े रहे. उन्होंने कहा कि वो कास्टिंग चेंज नहीं करेंगे. कोई दूसरा एक्टर बड़ा हो सकता है कि लेकिन जिस तरह से राकेश बेदी किरदार को निभाएंगे कोई दूसरा एक्टर नहीं कर पाएगा.'

फिल्म 'धुरंधर' कर रही है जमकर कमाई

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने 9 दिन में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.