Celebs In Lionel Messi Event: महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अपने इंडिया GOAT टूर के तहत मुबंई पहुंच चुके हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैशन और ऑक्शन इवेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज हस्तियां भी लियोनेल मेसी से मिलने पहुंच रहे हैं. इस लिस्ट में फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) समेत कई सितारों ने इवेंट में शिरकत की, जिसके वीडियो सामने आए हैं.
अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी से मिलने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बच्चों के साथ पहुंची. करीना की लियोनेल मेसी के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह फुटबॉलर के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के दोनों बेटे तैमूल अली खान और जेह अली खान भी साथ में नजर आए.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
वानखेड़े स्टेडियम से अजय देवगन (Ajay Devgn) का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
लियोनेल मेसी के इवेंट से सामने आए वीडियो में एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी नजर आए. वीडियो में उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हाथ मिलते हुए भे देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
इंटरनेशनल फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से मिलने के लिए सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि, दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) भी स्टेडियम में पहुंचे. इस दौरान उन्हें मेसी के फेस वाली टी-शर्ट पहने देखा गया. इवेंट में मेसी और सुनील छेत्री को गले मिलते हुए भी देखा गया.
One GOAT to another GOAT ??#MessiMania #MessiInMumbai pic.twitter.com/F2zvmdG88c
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 14, 2025
वानखेड़े स्टेडियम में सुनील छेत्री के अलावा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहुंचे और लियोनेल मेसी से मुलाकात की. इस पल को और भी खास बनाने के लिए सचिन ने अपनी टीम इंडिया की जर्सी ऑटोग्राफ के साथ मेसी को गिफ्ट की और दोनों दिग्गजों ने साथ में फोटो खिंचवाई.
GODS IN ONE FRAME ??
◾ Sachin Tendulkar gifts his iconic No.10 jersey to Lionel Messi ??
◾ Cricket royalty meets football royalty
◾ A moment beyond sport, a picture for the ages ??
◾ Truly the FRAME OF THE DECADE ✨#SachinTendulkar #LionelMessi pic.twitter.com/7DW0bSM4ip— Yogesh Goswami (@yogeshgoswami_) December 14, 2025
आपको बता दें कि, महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपने इंडिया GOAT टूर 2025 (Lionel Messi Goat Tour) के तहत भारत में 3 दिन के दौरे के लिए आए हैं. पहले दिन वह हैदराबाद और कोलकाता में अपने फैंस से मिलने पहुंचे थे, दूसरे दिन वह मुंबई फैशन और ऑक्शन इवेंट में शामिल हो रहे हैं और तीसरे दिन वह दिल्ली अपने चाहने वालों से मिलने पहुंचेंगे.
Subscribe Now
Enroll for our free updates