'पहला पार्ट तो बस…', Dhurandhar 2 पर R Madhvan ने दे दिया बड़ा हिंट

Dhurandhar 2 Story: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच आर माधवन ने फिल्म 'धुरंधर 2' पर अपडेट दिया है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 14, 2025 8:29 PM IST

'पहला पार्ट तो बस…', Dhurandhar 2 पर R Madhvan ने दे दिया बड़ा हिंट

बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) की देश ही नहीं दुनिया भर में चर्चा हो रही है. इस फिल्म के प्लॉट को लेकर लोग बात करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में पाकिस्तान के आतंकवाद को जिस तरह से एक्सपोज किया गया है कि तो पड़ोसी देश को मिर्ची लग गई है. फिलहाल, लोगों को फिल्म 'धुरंधर' खूब पसंद आ रही है. वहीं, इस फिल्म के आखिर में बताया जाता है कि इसका दूसरा पार्ट आएगा और साल 2026 में 19 मार्च को ही रिलीज किया जाएगा. इसके बाद तो लोग ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए हैं. इसी बीच फिल्म में फिल्म के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने फिल्म 'धुरंधर 2' (Dhurandhar 2) की कहानी पर बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

फिल्म 'धुरंधर 2' पर ये बोले आर माधवन

फिल्म 'धुरंधर' में भारत की खूफिया एजेंसी के चीफ की भूमिका में नजर आ रहे आर माधवन की जबरदस्त एक्टिंग काफी सराही जा रही है. एक्टर से हाल ही में फिल्म के दूसरे पार्ट यानी फिल्म 'धुरंधर 2' की स्टोरी को लेकर सवाल किया गया लेकिन उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया लेकिन एक बड़ा हिंट दे दिया. आर माधवन ने कहा, 'मैं उस बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन बस मैं इतना कह सकता हूं कि पहला पार्ट तो बस ट्रेलर था, आप रणवीर सिंह को देखने का इंतजार करिए.' इस तरह से पता चला रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह का जबरदस्त रोल दिखने वाला है. फिल्म 'धुरंधर' के एक्टर के इस बयान के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और साल 2026 की 19 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

TRENDING NOW

फिल्म 'धुरंधर' ने बनाया है ये रिकॉर्ड

गौरतलब है कि फिल्म 'धुरंधर' के अनाउंसमेंट के समय से ही इसका जबरदस्त बज बना था. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से तो लोग क्रेजी हो गए थे. जब फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में पहुंची तो लोग सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में आर माधवन के अलावा रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं. फिल्म ने 9 दिनों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब 'धुरंधर' पहली फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के बाद 9 दिन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.