राखी सावंत ने खुद को नीले ड्रम में छिपाया, वायरल वीडियो पर आए रिएक्शन- 'बस यही देखना बाकी था'

Rakhi Sawant Viral Video: बॉलीवुड से लेकर टीवी पर नजर आने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो चर्चा में आ गया है. दरअसल, उन्होंने खुद को नीले ड्रम में छिपाया है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 14, 2025 11:17 PM IST

राखी सावंत ने खुद को नीले ड्रम में छिपाया, वायरल वीडियो पर आए रिएक्शन- 'बस यही देखना बाकी था'

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर सेलिब्रिटी राखी सावंत (Rakhi Sawant) जहां भी जाती हैं, वहां की महफिल अपने नाम कर लेती हैं. वह हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं और पैप्स को पोज दे रही थीं. इस दौरान राखी ने खुद को नीले ड्रम में छिपा रखा था. इसके बाद वह नीले ड्रेम से बाहर आईं और पैपराजी को फोटो और वीडियो लेने का पूरा मौका दिया. राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बताते चलें कि साल 2025 में नीला ड्रम काफी चर्चा में रहा क्योंकि इस मर्डर में इस्तेमाल किया गया था. आइए जानते हैं कि राखी सावंत को लेकर लोग सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे हैं.

राखी सावंत को किया गया ट्रोल

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राखी सावंत का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने चेहरे से लेकर कमर तक नीले ड्रम से छिपाया है. ये नीला ड्रम बीच से कटा होता है और इसी से राखी सावंत बाहर निकलती हैं. फिर उनकी टीम इस नीले ड्रम को उनके पास से हटाती हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'बस यही देखना बाकी था.' एक यूजर ने लिखा है, 'उर्फी जावेद की बड़ी बहन.' एक यूजर ने लिखा है, 'इसने अपना फ्यूचर सबको दिखा दिया.' एक यूजर ने लिखा है, 'इसको जल्दी है ड्रम में जाने की.' इस तरह से लोगों ने उसे ट्रोल किया है.

TRENDING NOW

मुस्कान ने पति की हत्या करने के बाद नीले ड्रम में छिपाई थी डेडबॉडी

बताते चलें कि मेरठ में मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसकी डेडबॉडी को काटकर नीले ड्रम में डाला और उसमें सीमेंट से भर दिया था. सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया था. ये घटना पूरे देश में काफी चर्चा में रही और नीले ड्रम को लेकर लोगों के मन में सिर्फ यही बात आने लगी कि इसका भी हत्या में इस्तेमाल किया जा सकता है. अब राखी सावंत ने इस तरह से नीले ड्रेस से खुद को ढककर मेरठ की दर्दनाक घटना को ताजा कर दिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.