Jailer 2: रजनीकांत के साथ गर्दा उड़ाएगी ये बॉलीवुड हसीना, मच-अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा!

Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस को उनकी फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. खासकर बात जब एक्टर की मच अवेटेड फिल्म 'जेलर 2' के अपडेट्स की हो. ऐसे में अब फैंस को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 14, 2025 11:20 PM IST

Jailer 2: रजनीकांत के साथ गर्दा उड़ाएगी ये बॉलीवुड हसीना, मच-अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा!

Rajinikanth Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मच अवेटेड फिल्म 'जेलर' (Jailer) की रिकॉर्तोड़ सफलता के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान किया. इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई 'थलाइवा' को एक बार फिर से एक्शन मोड में देखने के लिए बेताब है, लेकिन इस बार पर्दे पर सिर्फ रजनीकांत (Rajinikanth Movie) का स्वैग ही नहीं, बल्कि एक धाकड़ बॉलीवुड हसीना (Bollywood Actress) का जलवा भी देखने को मिलने वाला है.

इस बॉलीवुड हसीना के हाथ लगी Jailer 2

जहां मेकर्स ने 'जेलर' के सीक्वल की अनाउंसमेंट करके फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी वहीं अब उन्होंने एक और अपडेट देकर उनके उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. दरअसल, 'जेलर 2' (Jailer 2) के लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि, फिल्म में बॉलीवुड हसीना विद्या बालन (Vidya Balan) की एंट्री हो रही है. रजनीकांत की फिल्म में एक्ट्रेस की एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होते ही दर्शक और भी ज्यादा बेसब्र हो गए हैं.

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

Vidya Balan ने क्यों साइन की ये फिल्म?

खबरों के मुताबिक, रजनीकांत की 'जेलर 2' की स्क्रिप्ट से इम्प्रेस होकर एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म को साइन किया है. कहा जा रहा है कि, फिल्म में विद्या बालन का किरदार काफी मजबूत है, इसमें वह कई परतों वाला रोल निभा रही है, जो फिल्म के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. हालांकि, उनकी मौजूद ही मूवी में जान डालने के लिए काफी है.

कब रिलीज होगी Jailer 2?

मेकर्स ने फिल्म मे विद्या बालन की एंट्री की खबर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है. बता दें कि, मेकर्स फिल्म को एक ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि छुट्टी वाले वीकेंड का भरपूर फायदा उठाया जा सके. ऐसे मे मेकर्स 'जेलर 2' को 14 अगस्त 2026 को रिलीज के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि, इस पर अभी बात चल रही है यह मूवी सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी ये तो आगे जाकर ही पता चल पाएगा.

कितना था 'जेलर' का कलेक्शन?

रजनीकांत की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जेलर 2' का डायरेक्शन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है, वहीं इसे प्रोड्यूस सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है. ऐसे में एक बार फिर से रजनीकांत अपने आइकॉनिक रोल टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में वापसी करेंगे. गौरलतब है कि, 200 से 240 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'जेलर' ने दुनियाभर में 600 से 650 करोड़ रुपए तक की शानदार कमाई थी.