Rakhi Sawant Message To Jaya Bachchan: बॉलीवुड की 'एंग्री यंग वुमन' कही जाने वाली एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन जया बच्चन (Jaya Bachchan) पिछले काफी समय से पैपाराजी को दिए अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पैप्स के कपड़ों पर की गई एक्ट्रेस की टिप्पणी के बाद पैपाराजी ने बच्चन परिवार को बायकाट करने का फैसला किया था और साथ ही इस पर कई सेलेब्स ने अपनी-अपनी राय रखी थी. वहीं अब एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे.
'जया जी मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना...'
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जो 14 दिसंबर 2025, रविवार की रात मुंबई में हुए 'बिग बॉस 19' की रनर-अप फरहाना भट्ट के इवेंट की है, जहां ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी पहुंची थीं. सामने आए वीडियो में देख जा सकता है कि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) पैप्स के सामने अपना चेहरा नीले रंग के बड़े से ड्रम के बीच में छुपाए हुए पहुंचती हैं और ड्रम हटाकर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'जया जी...मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो. वरना इस ड्रम में मैं आपको लेकर चली जाऊंगी.'
TRENDING NOW
View this post on Instagram
जया बच्चन के लिए Rakhi Sawant लाईं नीला ड्रम
फरहाना भट्ट के इवेंट से राखी सावंत (Rakhi Sawant Viral Video) के एक नहीं बल्कि कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक क्लिप में वह कुछ ऐसा कहती हैं, जिसे सुनकर आप सभी लोग सन्न रह जाएंगे. एक वीडियो में राखी सावंत को कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'ये ड्रम मैं जया बच्चन जी के लिए लेकर आई हूं. इस ड्रम में मैं जया बच्चन जी को बिठा दूंगी. अगर मेरे मेरे पैप्स को जया जी ने कुछ बोला है तो...'
View this post on Instagram
Rakhi Sawant ने जया बच्चन से की खास गुजारिश
राखी आगे कहती हैं, 'जया जी...पहले आप अपने कपड़े तो ठीक कल लो...फिर मेरे पैप्स को बोलना, आज पैप्स हैं तो हम हैं. मुझे अपने पैप्स पर गर्व है. लव यू...' वहीं एक अन्य वीडियो में राखी सावंत जया बच्चन से गुजारिश करते हुए नजर आ रही है. राखी कहती हैं, 'मैं इस फंक्शन में इन्वाइटेड नहीं हूं. मैं सिर्फ जया बच्चन जी के लिए आई हूं. जया जी...प्लीज आप मेरी मीडिया के लिए कुछ मत बोलिए, पैप्स के लिए कुछ मत बोलिए.' राखी सावंत के ये वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
नेटिजन्स ने की Rakhi Sawant की तारीफ
राखी के वायरल हो रहे इन क्लिप्स पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राखी भी अजूबा ही है.' दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार कोई तो बोला' एक अन्य ने लिखा, 'वाह मेरी बिंदास राखी' तो एक नहीं राखी की तारीख करते हुए कहा, 'बंदी में दम तो है, किसी को भी कुछ भी बोल देती है.' ऐसे ही तमाम रिएक्शन ड्रामा क्वीन के इन वीडियोज पर देखने को मिल रहे हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates