शादी के बाद Vicky Jain के साथ कैसे गुजर रही है Ankita Lokhande की जिंदगी? वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Ankita Lokhande और विक्की जैन की शादी को 4 साल पूरे हो गए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दोनों की शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है? हालांकि, अब इसका जवाब खुद एक्ट्रेस ने अपनी फोर्थ वेडिंग एनिवर्सरी पर दे दिया है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 15, 2025 1:47 AM IST

शादी के बाद Vicky Jain के साथ कैसे गुजर रही है Ankita Lokhande की जिंदगी? वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Ankita Lokhande Share Wedding Anniversary Video: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन आज यानी 14 दिसंबर 2025 को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने आज ही के दिन साल 2021 में सात फेरे लिए थे. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बिताए कुछ खास अनदेखे पलों को फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि, शादी के बाद विक्की के साथ अंकिता की जिंदगी कैसे गुजर रही है.

चाल सालों के प्यार को यूं किया कैमरे में कैप्चर

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शानदार शादी और साथ बिताए गए कुछ गहरे और पर्सनल पलों की झलक देखने को मिल रही है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि, कैसे अंकिता और विक्की ने इन चार सालों के प्यार भरे पलों को कैमरे में कैप्चर किया है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बेहद प्यारा और इमोशनल नोट भी लिखा है.

TRENDING NOW

अंकिता ने एनिवर्सरी पर लिखा खास नोट

अंकिता ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे चार साल, साथ-साथ बढ़ते, गिरते-सीखते और उठते रहे... हमने एक-दूसरे का साथ हर मुश्किल और खुशी में दिया है, मुश्किलों में भी प्यार को चुना है. हमने जो बनाया है, वह समय से कहीं बढ़कर है- विश्वास, धैर्य, दोस्ती और घर...अगर चार साल ऐसे हैं, तो हम आने वाले लंबे जीवन के लिए तैयार हैं.'

टीवी ही नहीं फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

आपको बता दें कि, अंकिता लोखंडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जी टीवी के शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी. एक्ट्रेस ने अपने पहले ही शो से घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली और अब वह सिर्फ छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं रह गई हैं. उन्होंने मणिकर्णिका और स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के दूसरे सीजन में देखा गया था.

गौरतलब है कि, विक्की जैन संग प्यार में पड़ने और शादी करने से पहले अंकिता लोखंडे ने कई सालों तक अपने को-स्टार और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था. हालांकि, कुछ कारणों की वजह से दोनों बाद में अलग हो गए और अंकिता विक्की के प्यार में पड़ गई. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में दोनों ने शादी रचा ली.