Pawan Singh के गाने पर नीलम गिरि और कुनिका सदानंद ने लगाए ठुमके, Farrhana Bhatt की पार्टी में मचा दिया धमाल

Neelam Giri And Kunika Sadanand Dance Video: नीलम गिरी और कुनिका सदानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुनिका और नीलम अपने डांस से धमाल मचा रही हैं.

By: Kavita  |  Published: December 15, 2025 10:44 AM IST

Pawan Singh के गाने पर नीलम गिरि और कुनिका सदानंद ने लगाए ठुमके, Farrhana Bhatt की पार्टी में मचा दिया धमाल

Neelam Giri and Kunika Sadanand Dance Video: बिग बॉस 19 खत्म हो गया है लेकिन इस शो से जुड़े स्टार्स अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने पार्टी दी और फिर खुद बिग बॉस 19 के मेकर्स ने सक्सेस पार्टी दी. अब फरहाना भट्ट ने जनता का दिल जीतने के बाद शानदार पार्टी दी. इस पार्टी में तमाम स्टार्स पहुंचे लेकिन कुनिका सदानंद और नीलम गिरि ने अपने डांस से हर किसी का ध्यान खींच लिया. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में कुनिका और नीलम ने हर किसी का दिल जीत लिया.

नीलम गिरी और कुनिका सदानंद ने मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर फरहाना भट्ट की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस पार्टी में गौरव खन्ना और तान्या मित्तल को छोड़कर शो से जुड़े तमाम कंटेस्टेंट नजर आए. कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) और नीलम गिरि (Neelam Giri) ने तो पैपराजी के बीच ऐसी मस्ती की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस हैरान हैं. इस वीडियो में नीलम और कुनिका एक साथ पैपराजी को पोज दे रही हैं. नीलम ब्लेक हाई थाई स्लिट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं और नीलम भी पिंक लहंगे में काफी सुंदर लग रही हैं. इस वीडियो में आगे देखने के लिए मिल रहा है कि कुनिका नीलम को कुछ इशारा करती हैं और नीलम भी हंसने लगती हैं और फिर कुनिका पैपराजी के सामने ही डांस का एक स्टैप करने लगती हैं. इस दौरान दोनों ही पवन सिंह के गाने पर डांस करते हैं और फिर जोर जोर से हंसने लगते हैं.

TRENDING NOW

देखें वीडियो

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस ने पवन सिंह का फोटो कमेंट सेक्शन में शेयर किया है तो कुछ फैंस हार्ट और फायर इमोजी भेज रहे हैं. इसके अलावा, एक फैन ने लिखा, सुपरस्टार पवन सिंह मोज करा दी.'

तान्या मित्तल और गौरव खन्ना पार्टी से रहे गायब

फरहाना भट्ट की पार्टी में तमाम स्टार्स पहुंचे लेकिन गौरव खन्ना पार्टी में नजर नहीं आए. बता दें कि गौरव खन्ना शो के विनर रहे और उनकी फरहाना भट्ट संग कभी नहीं बनी. इस वजह से वह इस पार्टी में नजर नहीं आए. इसी तरह तान्या मित्तल भी फरहाना भट्ट की दोस्त नहीं रही. हालांकि, शो से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल ने ही कह दिया था कि वह बिग बॉस 19 के किसी भी कंटेस्टेंट संग कॉन्टेक्ट में नहीं रहेंगी.