Anupama Serial: राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस समय टीआरपी बटोरने में जुटे हुए हैं, सीरियल अनुपमा (Anupama) के जरिए ये दोनों टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहे हैं. सीरियल अनुपमा में इस समय एक अलग ही ड्रामा देखने को मिल रहा है. रजनी पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, रजनी के कहने पर वरुण अनुपमा के सामने सुधरने का ड्रामा करता है. वरुण के सामने भारती को चक्कर आने लग जाते हैं. ऐसे में वरुण भारती को संभालता है. भारती के बीमार होते ही अनुपमा परेशान हो जाती है. वहीं रजनी फोन करके पराग को अपने पास बुला लेती है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक बड़ा धमाका होने वाला है. अनुपमा के सामने पराग और रजनी का एक राज खुलने वाला है. सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा, पराग और रजनी को साथ देखकर चौंक जाएगी. अनुपमा को समझ नहीं आएगा कि पराग रजनी के साथ क्या कर रहा है. रजनी अनुपमा के सामने एक के बाद एक झूठ बोलेगी.
प्रार्थना की गोदभराई की रस्म में जाएगी अनुपमा
अनुपमा और पराग के तेवर देखकर रजनी का दिमाग खराब होने वाला है. रजनी को इस बात का डर सताना शुरू हो जाएगा कि कहीं पराग अनुपमा की शक्ल देखकर डील करने से ही इनकार कर दे. ऐसे में रजनी पराग के सामने मीठी बनने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ अनुपमा प्रार्थना की गोदभराई की रस्म को लेकर परेशान होने वाली है. अनुपमा प्रार्थना की गोदभराई की रस्म में जाने से मना कर देगी. हालांकि न चाहते हुए भी अनुपमा को प्रार्थना की गोदभराई की रस्म में जाना पड़ेगा. अनुपमा के प्रार्थना की गोदभराई की रस्म में जाते ही रजनी अपनी नई चाल चलने वाली है.
TRENDING NOW
रजनी चलने वाली है एक नई चाल
रजनी अनुपमा के पीछे चॉल को तोड़ने का नोटिस भेजने वाली है. इसी बीच गौतम भी मुंबई में पहुंच जाएगा, रजनी और पराग मिलकर चॉल को तोड़ने की साजिश करने वाले हैं. इसी बीच अनुपमा अपनी चॉल में एक कुकिंग शो का आयोजन करने वाली है. ऐसा होने की वजह से अनुपमा की चॉल रातों रात फेमस होने वाली है. अनुपमा की ये चाल रजनी पर बहुत भारी पड़ने वाली है. अनुपमा और उसकी सहेलियां मिलकर इस कुकिंग शो को हिट बनाने वाली हैं. इसी बीच राही भी अनुपमा के पास पहुंच जाएगी. राही और अनुपमा मिलकर सफलता का स्वाद चखने वाली हैं. अनुपमा की इस हरकत की वजह से गौतम चॉल को नहीं तोड़ पाएगा.
Subscribe Now
Enroll for our free updates