सीरियल अनुपमा की कहानी में दस्तक देंगी खुशियां
सीरियल अनुपमा की कहानी में रुपाली गांगुली ने धाल मचा रखा है अनुपमा बनकर रुपाली गांगुली सबकी हालत खराब कर रही हैं. हालांकि अनुपमा की भी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा भारती की तबियत खराब होते ही घबरा जाती है. गौतम जानने की कोशिश करता है कि पराग और रजनी के बीच क्या रिश्ता क्या है. हालांकि वसुंधरा अपने दामाद के सामने सच नहीं बोलेगी. गौतम समझ जाएगा कि उसकी सास कुछ तो राज छिपा रही है. ऐसे में गौतम पराग और रजनी का हिस्ट्री खंगालना शुरू कर देगी. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बवाल मचने वाला है.