'मेरे सिर से खून बह रहा है...', Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इस एक्टर को लाठी से पीटा, दे डाली जान से मारने की धमकी

Anuj Sachdeva Attacked By A Man: टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर जानलेवा हमला हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एक्टर ने शेयर किया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

By: Kavita  |  Published: December 15, 2025 12:03 PM IST

'मेरे सिर से खून बह रहा है...', Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इस एक्टर को लाठी से पीटा, दे डाली जान से मारने की धमकी

Anuj Sachdeva Attacked By A Man: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और साथ निभाना साथिया जैसे हिट टीवी शोज में नजर आ चुके एक्टर अनुज सचदेवा के साथ एक भयकंर हादसा हुआ है. अनुज सचदेवा के साथ एक अनजान शख्स ने मारपीट की है, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो घटना के समय का है. इस वीडियो में एक शख्स अनुज और उनके डॉग को मारता हुआ दिख रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो में वह शख्स जोर-जोर से गालियां भी दे रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुज सचदेवा के साथ की मारपीट

अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर किया है, जो चंद सेकंड का ही है. इस वीडियो में काफी चिल्लाने की आवाज आ रही है. वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन भद्दी भद्दी गालियां साफ सुनाई दे रही हैं. इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि वह शख्स पहले तो अनुज को लाठी से मारता है और फिर उनके साथ गाली गलौज भी करता है. वह यहीं नहीं रुकता. वह अनुज को जान से मारने की धमकी भी दे देता है. इस दौरान एक महिला अनुज को बचाने के लिए वॉचमैन को आवाज भी लगाती है और फिर वॉचमैन आकर अनुज को छुड़वाते हैं. हालांकि, वह आदमी यहां भी नहीं रुकता. वह अनुज से दूर होने के बाद भी एक्टर को भद्दी भद्दी गालियां देता रहता है. ये पूरी घटना अनुज की सोसाइटी में ही हुई है, जो मुंबई के गोरेगांव का इलाका है.

TRENDING NOW

देखें ये वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj)

अनुज सचेदवा ने सबूत के लिए दिखाया वीडियो

इस वीडियो के साथ अनुज सचदेवा ने कैप्शन में लिखा, 'मैं ये वीडियो सबूत के लिए पोस्ट कर रहा हूं. इससे पहले कि वो आदमी मेरी किसी भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाए. उसने पहले सोसाइटी में गलत जगह पर पार्किंग की और मुझे और मेरे कुत्ते को मारने की कोशिश की. वह हारनमी मॉल रेसीडेंसी गोरेगांव वेस्ट के ए विंग के फ्लैट नंबर 602 में रहता है. प्लीज इसे उन लोगों के साथ शेयर करें, जो कार्रवाई कर सकें. मेरे सिर से खून बह रहा है.' अनुज सचदेवा के इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक का रिएक्शन आया है और हर कोई उस शख्स को जेल भेजने की मांग कर रहा है. इस पोस्ट पर किश्वर मर्चेंट, इशिता अरुण समेत कई स्टार्स का मैसेज आये हैं और हर कोई एक्टर से घटना के बारे में पूछ रहे हैं. एंटरटेनमेंट जगत और टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहें.