Mahima Chaudhry के चेहरे में घुसे थे 67 कांच के टुकड़े, एक हादसे में बिगड़ गया था पूरा हुलिया, बाल बाल बची थी जान

Mahima Chaudhry Struggle Story: महिमा चौधरी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में बात की है.

By: Kavita  |  Published: December 15, 2025 12:55 PM IST

Mahima Chaudhry के चेहरे में घुसे थे 67 कांच के टुकड़े, एक हादसे में बिगड़ गया था पूरा हुलिया, बाल बाल बची थी जान

Mahima Chaudhry Struggle Story: बॉलीवुड अभिनेता महिमा चौधरी फिल्मी दुनिया में कमबैक कर चुकी हैं लेकिन ये भी सच है कि महिमा चौधरी की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. महिमा ने बॉलीवुड में फिल्म परदेस से डेब्यू किया और आते ही लाखों लोगों को अपना दिवाना बना दिया. फैंस महिमा चौधरी को फिल्मों के साथ साथ सिर्फ कैंसर सर्वाइवल की वजह से जानते हैं, लेकिन इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सहा. महिमा के साथ एक फिल्म के सेट पर ऐसा हादसा हुआ, जिसमें उनकी जान जाते जाते बची. इतना ही नहीं, इस हादसे में महिमा के चेहरे पर छोटे छोटे कांच के टुकड़े घुस गए. इस हादसे के बारे में महिमा ने अब खुलासा किया है.

महिमा चौधरी ने किया बड़ा खुलासा

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पोडकास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के कई सारे ट्विस्ट का खुलासा किया, जिसमें अजय देवगन की फिल्म के सेट पर हुए हादसा भी शामिल है. महिमा चौधरी साल 1999 में अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म दिल क्या करे में नजर आए थे. इस फिल्म के सेट पर ही महिमा के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के पोडकास्ट में किया. इस हादसे में उनकी जान जाते जाते बची.

TRENDING NOW

महिमा चौधरी ने एक्सीडेंट का किया खुलासा

सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत करते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि मेरी जिंदगी में बहुत सारी चुनौतियां रहीं. मेरी पहली ही फिल्म के बाद मुझे लीगल मामलों में घसीट लिया गया था. इतना ही नहीं, मेरा एक्सीडेंट हो गया था और इस वजह से मुझे एक साल तक घर बैठना पड़ गया. उस एक्सीडेंट में मेरे चेहरे पर 67 कांच के टुकड़े घुस गए थे, जिन्हें माइक्रोस्कोप के नीचे खुरचकर निकाला गया था. अगले दिन मेरा चेहरा सूजा हुआ था और पूरे चेहरे की शेप ही बिगड़ गई थी. सर्जरी के बाद मेरे दोस्त मुझ पर हंस रहे थे. उन्हें लग रहा था कि किसी के साथ मेरा झगड़ा हुआ है और मैं उनसे झूठ बोल रही हूं. ये मेरा बहुत ही मुश्किल वक्त था और मुझे नहीं पता था कि मैं आगे क्या करने वाली हूं.

महिमा चौधरी की नई फिल्म

बता दें कि महिमा चौधरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में महिमा चौधरी संजय मिश्रा के साथ नजर आने वाली हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इससे पहले महिमा चौधरी फिल्म नादानिया में नजर आई थीं. एंटरटेनमेंट जगत और टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहें.