अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की लव लाइफ
Arjun Rampal And Gabriella Demetriades Love Story: फिल्म धुरंधर में मेजर इकबाल के किरदार से धमाका करने वाले एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अर्जुन रामपाल बिना शादी के अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ लिव इन में सालों से रह रहे हैं और फैंस भी ये बात अच्छी तरह जानते हैं. अर्जुन और गैब्रिएला को कई बार शादी का ज्ञान फैंस और ट्रोलर्स दोनों की तरफ से मिल चुका है और अब कपल ने अपनी सगाई की न्यूज फैंस को दे दी है, जिसके बाद से ही अर्जुन और गैब्रिएला को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं. इस मौके पर कपल की लव स्टोरी हर कोई जानना चाहता है. आइ आपको अर्जुन और गैब्रिएला के बारे में बताते हैं.