जब करीना कपूर की बहन से हुई अक्षय खन्ना की सगाई, एक्टर पर जान छिड़कती थीं बेबो, कहा-'वो बहुत क्यूट...'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहें हैं. धुरंधर फिल्म में उनकी एक्टिंग ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया था. इसी बीच करीना कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने जमकर अक्षय खन्ना की तारीफ की है.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 15, 2025 2:08 PM IST

जब करीना कपूर की बहन से हुई अक्षय खन्ना की सगाई, एक्टर पर जान छिड़कती थीं बेबो, कहा-'वो बहुत क्यूट...'

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों धूम मचा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह नहीं बल्कि एक्टर अक्षय खन्ना अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. खासतौर पर इस फिल्म में 'Fa9la' गाने पर उनकी एंट्री का डांस फैंस के बीच वायरल हो चुका है. हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वह अक्षय की जमकर तारीफ कर रही हैं. यह वीडियो साल 2004 का है, जब करीना कपूर अपनी फिल्म 'हलचल' के प्रमोशन के समय मीडिया से बात की थीं. उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कई चीजों के बारे में बताया था.

करीना कपूर की बहन से हुई थी सगाई

करीना कपूर ने कहा, “मैंने 'हिमालय पुत्र' फिल्म कम से कम 20 बार देखी होगी. उस समय मैं स्कूल में थी और अक्षय खन्ना उस दौर के लेटेस्ट हार्टथ्रोब थे. स्कूल की सभी लड़कियां उनके पीछे पागल थीं, और उनमें मैं भी शामिल थी.” मजाकिया अंदाज में उस समय के अपने उत्साह को याद करते हुए करीना ने कहा, “यह ऐसा था जैसे 'अक्षय खन्ना... माई गॉड अक्षय खन्ना!' इसलिए मुझे हमेशा से अक्षय बहुत पसंद रहे हैं.” वहीं आपको बता दें कि करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर से अक्षय खन्ना की सगाई भी हुई थी. अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना और करिश्मा के पिता ये रिश्ता आग3 बढ़ाना चाहते थे. लेकिन बाद में ये सगाई टूट गई और करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली. वहीं अक्षय खन्ना आज भी सिंगल हैं.

TRENDING NOW

वह हॉलीवुड जाने के लिए सही इंसान हैं

करीना ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन इंसान और बड़े एक्टर बताया. करीना कपूर ने आगे कहा, “वह बहुत क्यूट, प्यारे और बहुत अच्छे इंसान हैं. वह एक बहुत बढ़िया एक्टर हैं. वह हॉलीवुड जाने के लिए बिल्कुल सही इंसान हैं क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस सचमुच जबरदस्त होती है.” आपको बता दें कि करीना कपूर और अक्षय खन्ना ने फिल्म 'हलचल' में एक साथ काम किया था. ये साल 2004 में रिलीज हुई थी. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1991 की मलयालम फिल्म 'गॉडफादर' की रीमेक थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें अक्षय खन्ना, करीना कपूर के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, अमरीश पुरी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकारों ने काम किया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.