बिना हेलमेट बाइक चला कर फंस गए सोहेल खान, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, अब माफी मांग कही ये बात

सलमान खान के भाई सोहेल खान एक विवाद में फंस चुके हैं, वो सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आएं हैं, वहीं उन्होंने वीडियो बनाने वाले को गाली भी दी थी, जिसके बाद वो लगातार ट्रोल हो रहें हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 15, 2025 2:15 PM IST

बिना हेलमेट बाइक चला कर फंस गए सोहेल खान, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, अब माफी मांग कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान इन दिनों एक वायरल वीडियो के चलते ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. इस वीडियो में, सोहेल मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. विवाद तब और बढ़ गया जब उन्होंने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक व्यक्ति को गाली भी दी. उनकी इस लापरवाही और इस व्यवहार पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोहेल खान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में बाइक चला रहे हैं. उनकी इस लापरवाही पर फैंस बेहद नाराज हैं और कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इस वजह से सोहेल खान हो रहें ट्रोल

यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है, जिसने एक्टर को प्रॉब्लम में डाल दिया है. उन्हें नियमों को तोड़ने के साथ वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गाली देने के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, ट्रोल होने से पहले ही सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके माफी मांगी है. उन्होंने बिना हेलमेट पहने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मजबूरी बताई और बाइक चलाने वालों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की विनती की. सोहेल ने लिखा, "मैं सभी बाइक राइडर्स से विनती करता हूं कि प्लीज हेलमेट पहनें. मैं कभी-कभी हेलमेट पहनने से बचता हूं, क्योंकि मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया होता है, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है." आपको बता दें कि क्लॉस्ट्रोफोबिया होता एक डर है, जो बंद जगह पर होता है.

TRENDING NOW

सोहेल खान ने मांगी माफी

सोहेल खान ने आगे बताया कि वह राइडिंग को लेकर कितने जुनूनी हैं, लेकिन वह ज्यादातर देर रात में राइड करते हैं जब ट्रैफिक कम होता है, वह भी धीमी स्पीड में. साथ ही, उनकी निजी कार भी सुरक्षा के लिए हमेशा उनके पीछे-पीछे चलती है. वहीं उन्होंने साथी राइडर्स से वादा किया कि वह अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे और हमेशा हेलमेट पहनेंगे. सोहेल खान ने ट्रैफिक अथॉरिटी से दिल से माफी मांगी और उन्हें भरोसा दिलाया कि अब से वह सभी नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने अंतिम में लिखा कि "पछताने से बेहतर है सुरक्षित रहना. एक बार फिर मैं सच में बहुत सॉरी हूं." ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.