Tanya Mittal Reached Home: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म हो गया है लेकिन इस शो से जुडे़ तमाम सेलेब्स किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं. शो खत्म होने के बाद से ही सेलेब्स पार्टियों का हिस्सा बन रहे थे लेकिन अब शो और उससे जुड़ी पार्टियां खत्म कर सेलेब्स घर पहुंचना शुरू कर चुके हैं. बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने घर पहुंच गई हैं और शो में हमेशा अमीरी की बातें करने वाली तान्या का उनके घर में जोरदार स्वागत हुआ है. इस दौरान तान्या भी अपने परिवार को देखकर बिलख-बिलखकर रोती हुई नजर आई हैं. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
तान्या मित्तल पहुंचीं घर
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार से मिलती हुई नजर आ रही हैं. तान्या के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तान्या अपने पिता के गले लगी हुई हैं और फूट-फूटकर रो रही हैं. तान्या के आसपास उनके परिवार के तमाम लोग खड़े हैं और उनकी मां भी रॉयल वाइब दे रही हैं. वीडियो में तान्या अपने पिता से बोलती दिख रही हैं, 'मैंने आपका नाम नहीं लिया क्योंकि वहां सब लोग मेरा मजाक उड़ाते थे.' इस मौके पर तान्या को वहां मौजूद सभी लोग समझाते हैं और बोलते हैं, 'कोई बात नहीं. हर कोई हंसी मजाक में ही जमाक उड़ाता है और बाकी कुछ नहीं है.' इस मौके पर तान्या मित्तल के पिता और परिवार के बाकी लोगों के चेहरे पर हल्की हल्की मुस्कान है. इस वीडियो के कैप्शन में तान्या ने लिखा है, 'आई एम होम...' इसके साथ तान्या ने इविल आई का इमोजी भी लगाया है.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
फैंस हुए इमोशनल
तान्या मित्तल का ये वीडियो देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और हर कोई तान्या के सपोर्ट में बातें कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'तान्या आप रो मत. आप बहुत स्ट्रोंग हो.' दूसरे फैन ने लिखा, 'फाइनली... मेरी लड़की अपनी जगह पर है.' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'तान्या आप ही जीते हो.'
ट्रोलर्स को दिया जवाब
बता दें कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में रहते हुए कई अमीरी से जुडे़ कई बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने घर, लिफ्ट, दूसरे देश में जाकर खाना खाने जैसी कई बातें कही थी. इतना ही नहीं, तान्या ने अपने पिता के अलग अलग बिजनेस होने का दावा किया था. हालांकि, तान्या पर बार-बार अपने पिता की पहचान छुपाने का आरोप लगा था, लेकिन अब तान्या का परिवार सबके सामने हैं. इंस्टाग्राम पर उनके परिवार के सदस्यों के वीडियोज सामने आ रहे हैं. एंटरटेनमेंट जगत और टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहें
Subscribe Now
Enroll for our free updates