71 साल की Rekha का डांस देख पागल हुए फैंस, Video ने चंद सेकंड में तहलका, ट्रोलर्स ने क्यों जया बच्चन की उड़ाईं धज्जियां?

Rekha Dance Video: अभिनेत्री रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में रेखा का डांस देख हर कोई हैरान हैं. फैंस रेखा के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं.

By: Kavita  |  Published: December 15, 2025 5:21 PM IST

71 साल की Rekha का डांस देख पागल हुए फैंस, Video ने चंद सेकंड में तहलका, ट्रोलर्स ने क्यों जया बच्चन की उड़ाईं धज्जियां?

Rekha Dance Video: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह बॉलीवुड के इवेंट्स में जरूर नजर आती हैं. रेखा अपने लुक्स और हुस्न से लाखों लोगों के दिलों पर आज भी राज करती हैं. 71 साल की रेखा जहां भी जाती हैं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. इतना ही नहीं, पैपराजी की भी वह हमेशा से फेवरेट बनी हुई हैं, जिस वजह से उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं. वहीं, अब रेखा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हैं. इस वीडियो में रेखा का डांस देख फैंस दीवाने हो गए हैं. आइए आपको वीडियो दिखाते हैं.

रेखा के वीडियो ने मचाया तहलका

रेखा (Rekha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का है. ये इवेंट जेद्दा में चल रहा है. इस इवेंट में रेखा ने अपने लुक से फैंस को उमरा जान की याद दिला दी जो साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा लाल रंग के अनारकली स्टाइल वाले ड्रेस में सजी हुई हैं और अपने डांस से स्टेज पर आग लगा रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश हो गए हैं और रेखा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में रेखा ने अपनी फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने ‘दिल चीज क्या' की कुछ लाइनें भी गाई हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हर रोज फिल्में देखने आइए, क्योंकि ये सबसे बड़ा सुकून है. फिल्मों से बढ़कर कोई दवा या इलाज नहीं है, मैं खुद इसकी जीती-जागती सबूत हूं.'

TRENDING NOW

देखें वीडियो

रेखा पर फैंस ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने लिखा, 'रेखा जी का दुआ करने का तरीका और प्यार लुटाने का अंदाज सब ही अलग है.' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही लोगों के लिए कहा जाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.' इसके अलावा, फैंस रेखा के लिए फायर और प्यार के इमोजी बना रहे हैं.

रेखा के फैंस ने जया बच्चन को किया ट्रोल

हालांकि, रेखा के फैंस इस मौके पर जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं. जया बच्चन बीते कुछ दिनों में कई बार पैपराजी पर भड़कते हुए दिखी हैं और इसी वजह से लोगों का कहना है कि जया का टैलेंट ही सिर्फ चिल्लाना है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'इसका टैलेंट सिर्फ चिल्लाना है.' इसके अलावा और भी कई कमेंट्स किए जा रहे हैं. एंटरटेनमेंट जगत और टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहें