बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन से सजी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) की हर तरफ धूम मची है. इस फिल्म को लेकर भारत में ही नहीं दुनिया भर में चर्चा हो रही है. हालांकि, इस फिल्म की कहानी से ये बात अलग है कि पड़ोसी देश पाकिस्तानी को मिर्ची लग गई है. दरअसल, फिल्म 'धुरंधर' में दिखाया गया है कि किस तरह से वहां की सरकार से लेकर खूफिया एजेंसी आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं. पाकिस्तान के शहर ल्यारी पर बेस्ड फिल्म 'धुरंधर' को लेकर उनका दावा है कि इसकी कहानी झूठी है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक फिल्म बनाने का फैसला किया है. उन्होंने फिल्म 'मेरा ल्यारी' की घोषणा की है.
फिल्म 'धुरंधर' को लेकर पाकिस्तान के मंत्री का बयान
फिल्म 'धुरंधर' के रिलीज के बाद बौखलाए पाकिस्तान का कहना है कि ल्यारी को जो माहौल दिखाया गया है वो गलत है. वहां किसी तरह की हिंसा नहीं होती है. इसी बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मंत्री शरजील इनाम मेमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'मेरा ल्यारी' की घोषणा की है. पाकिस्तानी के मंत्री का कहना है कि भारतीय फिल्म धुरंधर से पाकिस्तान, खासतौर पर ल्यारी के खिलाफ नकारात्मक प्रचार का एक उदाहरण है. ल्यारी हिंसा की जगह नहीं बल्कि ये वो जगह है जहां संस्कृति, शांति, प्रतिभा और संघर्ष से आगे बढ़ने की मिसाल है. इसलिए अगले महीने 'मेरा ल्यारी' नाम की फिल्म रिलीज की जाएगी जो ल्यारी की असली पहचान दिखाएगी.
TRENDING NOW
फिल्म 'धुरंधर' में दिखाया गया पाकिस्तान का आतंकी चेहरा
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में दिखाया गया है कि ल्यारी के क्रिमिनल आतंकवादियों से मिलकर भारत में हमले करवाते हैं. पाकिस्तानी की आतंकी गतिविधियों का खुलासा होने पर वह चिढ़ा है और फिल्म बनाने की बात कर रहा है. आतंकी चेहरा दिखाने पर ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि गल्फ के देशों को भी को मिर्ची लगी है. जिसका नतीजा हुआ है कि फिल्म 'धुरंधर' को पाकिस्तान के अलावा 6 और देशों में बैन कर दिया गया है. बताते चलें कि इससे पहले पाकिस्तान का कहना था कि उनकी बिना परमिशन लिए हुए फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों और पीपीपी के झंडे का इस्तेमाल किया गया है. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के कलेक्शन पर बात करें तो इसने भारत में बीते 10 दिनों में 364 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates