Ankita Lokhande और Vicky Jain के घर पर GST की रेड, भरने पड़े 27.5 करोड़; कई ठिकानों पर चली तलाशी

Ankita Lokhande Vicky Jain Bilaspur GST Raid: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब कानूनी पछड़े में फंस गए हैं. अंकिता और विक्की के बिलासपुर वाले घर में जीएसटी की छापेमारी हुई है.

By: Kavita  |  Published: December 15, 2025 5:56 PM IST

Ankita Lokhande और Vicky Jain के घर पर GST की रेड, भरने पड़े 27.5 करोड़; कई ठिकानों पर चली तलाशी

Ankita Lokhande Vicky Jain Bilaspur GST Raid: टीवी के स्टार कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे थे लेकिन इसी दिन कपल की खुशियों पर परेशानी के काले बादल छा गए. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कानूनी पछड़े में फंस गए हैं. अंकिता के ससुरवाले बिलासपुर में रहते हैं और अंकिता विक्की जैन के परिवार से जुड़े कारोबारी ठिकानों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये पूरी कार्रवाई एक कोयला कंपनी से जुड़ा हुआ है और इस कारोबार का संबंध विक्की जैन से परिवार से भी है. आइए आपको इस मामले के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर पर छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, जीएसटी विभाग की ये कार्रवाई विक्की जैन (Vicky Jain) के परिवार के कोयला व्यापार की तीन कंपनियों पर की गई है. इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने रायपुर से आई प्रवर्तन निदेशालय की टीमों (ईडी) के साथ मिलकर कई जगहों पर छापेमारी की गई है. इस दौरान विक्की जैन के परिवार के ऑफिस, आवासीय परिसर, कोल वाशरी और औद्योगिक यूनिट्स को जांच के दायरे में लिया गया है. इस घटना में जीएसटी विभाग और ईडी की टीम की तरफ से सुबह से लेकर रात तक छापेमारी की गई, जिस वजह से पूरे इलाके में हंगामा मच गया.

TRENDING NOW

टैक्स में लगा गड़बड़ी का आरोप

जीएसटी अधिकारियों को शुरुआती जांच में कंपनी पर टैक्स इनपुट में गड़बडी और लेन-देन में अनियमितताओं का संदेह हुआ है. इस दौरान परिवार से मोटी रकम ली गई है. बताया गया है कि इस मामले में परिवार से पहले 10 करोड़ रुपये जमा करवाए गए. इसके बाद दूसरे दिन 11 करोड़ रुपये लिए गए. एक दूसरी कोल वॉशरी से करीब 6.5 करोड़ रुपये जमा करवाए गए. इस तरह कुल 27.5 करोड़ रुपये की राशि जांच के दौरान सामने आई है. इस रकम को टैक्स की देनदारी के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, अभी भी जीएसटी विभाग की जांच जारी है.

विक्की जैन अंकिता लोखंडे ने मनाई चौथी शादी की सालगिरह

बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस परेशानी से दूर मुंबई में अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाते हुए नजर आए. इस मकौे पर अंकिता ने अपने पति विक्की के लिए भावुक पोस्ट भी शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पति विक्की पर ढेर सारा प्यार लुटाया. उन्होंने पति संग चार साल के रिश्ते को विश्वास, धैर्य, दोस्ती और घर का नाम दिया. अंकिता के इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटाते हुए. एंटरटेनमेंट जगत और टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहें.