Sholay के बाद धर्मेंद्र की ये फिल्म सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, नोट कर लीजिए डेट!

Dharmendra Movie Re-Release: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' के बाद उनकी एक और फिल्म सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. आइए जानते हैं कि ये मूवी कौन सी है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 15, 2025 6:45 PM IST

Sholay के बाद धर्मेंद्र की ये फिल्म सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, नोट कर लीजिए डेट!

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद (Dharmendra) का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया था. दिग्गज अभिनेता के निधन से उनकी फैमिली से लेकर फैंस को गहा सदमा लगा है. बीते 12 दिसंबर को धर्मेंद्र की फिल्म ब्लॉकस्टर 'शोले' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी. अब दिवंगत अभिनेता के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है. दरअसल, धर्मेंद्र की हिट फिल्म 'यमला पगला दीवाना' (Yamla Pagla Deewana) को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. एक्टर के तमाम चाहने वाले इस फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' कब रिलीज होगी.

धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' फिर बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' साल 2011 में रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी नजर आए थे. बाप-बेटों की तिकड़ी ने लोगों को जमकर हंसाया था. 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'यमला पगला दीवाना' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. धर्मेंद्र की याद में इस पुरानी फिल्म को 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी. फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के राइट्स एनएच स्टूडियोज कंपनी के पास हैं. ये फिल्म पहले 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन 'धुरंधर' को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इसकी डेट आगे शिफ्ट की गई है. कंपनी ने नए साल में रिलीज करने की तैयारी है. बताते चलें कि धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' का डायरेक्शन समीर कार्णिक ने किया था. धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के बाद साल 2013 में फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' और साल 2018 में फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

TRENDING NOW

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को होगी रिलीज

गौरतलब है कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आने वाले हैं. फिल्म' इक्कीस' सच्ची घटना पर बनी है और इसमें परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की जिंदगी की कहानी को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के पिता के रोल में धर्मेंद्र नजर आएंगे. फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज से एक पहले महीने वेटरन एक्टर के निधन ने उनके तमाम शुभचिंतकों को तोड़ दिया. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.