निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' बॉलीवुड के एवरग्रीन फिल्मों में शामिल है. यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, इसे लोगों और क्रिटिक्स से भी शानदार रेटिंग मिली थी. वहीं इसने कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था. इस फिल्म के कई किस्से भी बहुत मशहूर हैं.जब एक गाने के शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के कान से खून आने लगा था. आइए जानते हैं... देवदास फिल्म का एक गाना, 'डोला रे डोला', जिसमें ऐश्वर्या राय (पारो) और माधुरी दीक्षित (चंद्रमुखी) ने एक साथ डांस किया था, आज भी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांस सीक्वेंस में गिना जाता है. यह गाना जितना शानदार था, उतनी ही इसकी शूटिंग मुश्किल थी. वहीं इस गाने की वजह से ऐश्वर्या राय को जख्मी भी होना पड़ा था.
इस वजह से एक्ट्रेस को झेलना पड़ा दर्द
दरअसल, ऐश्वर्या राय ने फिल्म में पारो का किरदार निभाया था, जो एक जमींदार की बहु थी. अपने किरदार के जैसे ही, उन्हें इस गाने के लिए भारी-भरकम और ट्रेडिशनल ड्रेस और झुमके पहनने पड़े थे. गाने की शूटिंग के दौरान, ऐश्वर्या को लगातार कई घंटों तक डांस करना पड़ा. इन बड़े और भारी झुमकों के वजन और डांस की तेज मूवमेंट के कारण, उनके कान बुरी तरह से छिल गए और उनसे खून बहना शुरू हो गया. सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं लगी कि ऐश्वर्या इतने दर्द में हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने, बिना किसी शिकवा-शिकायत के डांस करना तब तक बंद नहीं किया, जब तक कि गाने का पूरा शूट खत्म नहीं हो गया.
TRENDING NOW
माधुरी दीक्षित ने भी प्रेग्नेंसी में की थी शूटिंग
'देवदास' के सेट पर सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित ने भी हैरान करने वाला काम किया था. 'डोला रे डोला' की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित प्रेग्नेंट थीं. इसके बाद, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की परवाह किए बिना, बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और शूटिंग पूरी की. 'देवदास' का सेट और कॉस्ट्यूम जितना खूबसूरत था उतना ही बड़ा इसका बजट भी था. यह फिल्म करीब 50 करोड़ के भारी बजट में बनी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के 6 शानदार सेट बनाने में ही 20 करोड़ खर्च हुए थे. वहीं इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 100 करोड़ तक कमाई की थी. वहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक थी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates