बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म के एक-एक किरदार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में अगर सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हो रही है तो वो एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) हैं. फिल्म 'धुरंधर' में उन्होंने रहमान डकैत का निगेटिव रोल किया है. अक्षय का खूंखार अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. इसी बीच हम आपको बताते हैं कि एक बार अक्षय खन्ना के बड़े भाई राहुल खन्ना (Rahul Khanna) ने बिना कपड़े पहने हुए फोटोशूट करवाया था. उन्होंने जब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो हंगामा मच गया था. आइए जानते हैं कि अक्षय खन्ना के बड़े भाई राहुल खन्ना क्या करते हैं.
अक्षय खन्ना से तीन साल बड़े हैं भाई राहुल खन्ना
50 साल के अक्षय खन्ना के बड़े भाई राहुल खन्ना उनसे तीन साल बड़े हैं. अक्षय खन्ना की तरह राहुल खन्ना ने भी शादी नहीं की है. वह वीजे, मॉडल, राइटर है. राहुल खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्थ' से की थी और इसके बाद 'ऐलान', 'रकीब', 'दिल कबड्डी', 'लव आजकल', 'वेक अप सिड' समेत कई मूवीज में काम किया है. वह आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'लॉस्ट' में नजर आए थे. गौरतलब है कि साल 2022 में राहुल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और इसके बाद तो हंगामा मच गया था. दरअसल, वह इसमें बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. राहुल खन्ना सोफे पर मोजे-जूते पहनकर बैठे हैं और खुद को एक तकिया से ढका था. बताते चलें कि रणवीर सिंह ने भी एक बार न्यूड फोटोशूट करवाया था और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद हो गया था. यहां तक कि रणवीर सिंह को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
विनोद खन्ना की पहली पत्नी के बेटे हैं राहुल और अक्षय
बताते चलें कि राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना और उनकी पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना के बेटे हैं. विनोद खन्ना ने दूसरी शादी कविता खन्ना से की थी और उनके एक बेटा साक्षी खन्ना और बेटी श्रद्धा खन्ना है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' के कलेक्शन पर नजर डालें तो इसने बीते 10 दिन में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates