'इसने तो शर्म...', जब टीवी की इस एक्ट्रेस को कम कपड़ों में देख भड़के लोग, वीडियो हुआ था वायरल

TV Actress Video: टीवी की एक एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपने हद से ज्यादा ग्लैमरस अंदाज दिखाती रहती हैं. इस अदाकारा को कई बार जमकर ट्रोल भी कया दजाता है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 15, 2025 8:48 PM IST

'इसने तो शर्म...', जब टीवी की इस एक्ट्रेस को कम कपड़ों में देख भड़के लोग, वीडियो हुआ था वायरल

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक तमाम एक्ट्रेसेस अपनी बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके सोशल मीडिया पर इस तरह से के फोटोज और वीडियोज की भरमार होती है. टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का बोल्ड अंदाज चर्चा में आ जाता है. उनको इसके लिए निशाना बनाया जाता है. हालांकि, निया शर्मा ट्रोल्स को इग्नोर करती हैं और अपना अंदाज दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनकी फोटोज और वीडियोज दोनों थे. निया शर्मा के बोल्ड अंदाज ने फिर लोगों को ध्यान खींचा. एक्ट्रेस की अदाएं देखकर उनके तमाम चाहने वाले फैंस तो उन पर लट्टू हो गए लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

निया शर्मा को लोगों ने बनाया निशाना

निया शर्मा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. इनमें उनके फैंस को उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है. निया शर्मा ने एक बार बीच पर ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनकर फोटोज और वीडियोज क्लिक करवाए थे. उन्होंने इन फोटोज और वीडियोज को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. निया शर्मा का हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज उनके फैंस को पसंद आया लेकिन सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स इस पर भड़क गए. यहां तक कि एक्ट्रेस के लिए गुस्से में निगेटिव कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इसने तो शर्म उतार के खा ली.' एक यूजर ने लिखा है, 'बेशर्मी की हाइट.' एक यूजर ने लिखा है, 'शर्म नाम की चीज है कि नहीं.' एक यूजर ने लिखा है, 'इससे गंदा और कुछ भी हो नहीं सकता.'

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा की रियल और रील लाइफ

निया शर्मा की निजी जिंदगी पर डालें तो साल 1990 में उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. उनका असली नाम नेहा शर्मा था लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में आने पर अपना नाम बदलकर निया शर्मा कर लिया. निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी सीरियल 'कालीः एक अग्निपरीक्षा' से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'नागिन 4', 'जमाई राजा',' इश्क में मरजावां' जैसे शोज में काम किया है. निया शर्मा टीवी शोज के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने शो 'खतरों के खिलाड़ीः मेड इन इंडिया' जीता था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.