बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं. 90 के समय में बॉलीवुड में कई गाने आएं, जो आज भी लोगों के फेवरेट प्लेलिस्ट में शामिल है. जब भी हिंदी सिनेमा के सदाबहार दर्द भरे गानों की बात होती है, तो फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' (Raja Hindustani) का आइकोनिक ट्रैक 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' तुरंत याद में आ जाता है. लगभग 7 मिनट 12 सेकंड का यह गाना सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि 90 के दशक की सबसे गहरी मोहब्बत और जुदाई की पहचान बन गया था. इस गाने ने प्यार में टूटे हर दिल की इमोशन को जैसे शब्द दे दिए थे. यह सैड लव सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो गया और आज इतने सालों बाद भी इसकी गूंज और इसका दर्द उतना ही असरदार है.
प्रतिभा सिन्हा का इमोशनल अंदाज
इस गाने की सक्सेस में सबसे बड़ा सिर्फ इसकी दिल छू लेने वाली धुन को नहीं, बल्कि उस चेहरे की मासूमियत और दर्द भरे एक्सप्रेशन को भी जाता है. यह चेहरा एक्ट्रेस प्रतिभा सिन्हा का है, आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रतिभा सिन्हा को माधुरी दीक्षित की हमशक्ल कहा जाता था. इस फिल्म में लीड रोल करिश्मा कपूर और आमिर खान ने निभाया था. गाने के सैड वर्जन में प्रतिभा सिन्हा की सादगी और उनके भावुक चेहरे ने लोगों को दीवाना बना दिया. हालांकि महज एक गाने में ही प्रतिभा सिन्हा लीड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पर हावी हो गईं थीं. प्रतिभा सिन्हा की सादगी ने जुदाई के दर्द को पर्दे पर इस तरह उतारा कि हर दर्शक उनसे एकदम जुड़ गए.
TRENDING NOW
आज भी इस गाने को पसंद करते हैं फैंस
'परदेसी परदेसी जाना नहीं' गाने की यादगार धुन को नदीम-श्रवण की सुपरहिट जोड़ी ने तैयार किया था, जिन्होंने 90 के दशक में कई बेहतरीन म्यूजिक दिए थे. गाने के बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाले बोल समीर ने लिखे थे.
इस गाने को अपनी आवाज से अमर बनाने वालों में उदित नारायण, अलका याग्निक और सपना अवस्थी शामिल थे, जिनकी आवाज ने लोगों का मन मोह लिया और आज भी लोग इस गाने को सुनते हैं. उदित नारायण और अलका ने कई ऐसे गाने गाएं, जिन्हें आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. वहीं ये गाने आशिकों की दिलों की दास्तां भी हैं. यह गाना आज भी बिछड़न की थीम पर बने सबसे लोकप्रिय गानों में शुमार है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates