फिल्म 'धुरंधर'
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में लगे हुए 11 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म ने 400 करोड़ी होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म 'धुरंधर' ने पहले वीकेंड से ज्यादा दूसरे वीकेंड पर कमाई की है. इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 146.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रणवीर सिंह ने वो रिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. आइए जानते हैं कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के अलावा किन मूवीज ने दूसरे वीकेंड पर बंपर कमाई की थी.