डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर है. आलम तो ये है कि फिल्म 'धुरंधर' ने पहले वीकेंड से ज्यादा दूसरे वीकेंड पर कमाई की है. रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन स्टारर 'धुरंधर' ने 10 दिनों में 364.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
टीवी एक्टर अनुज सचदेवा के साथ उनकी सोसाइटी में मारपीट हुई. दरअसल, एक्टर का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ और एक व्यक्ति ने उन पर लाठी से हमला कर दिया. इसके साथ ही हमला करने वाले शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अनुज सचदेवा ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
TRENDING NOW
Live Blog
Dec 15th 2025
-
10:31 pm
71 साल की उम्र में रेखा ने लगाए ऐसे ठुमके, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह 71 साल की उम्र में ऐसे डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
View this post on Instagram -
10:05 pm
'धुरंधर' देख अक्षय खन्ना की मुरीद हुईं स्मृति ईरानी, कहा- 'ऑस्कर दे दो'
आदित्या धर की फिल्म 'धुरंधर' का खुमार अभी उतरता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह से ज्यादा विलेन बनें अक्षय खन्ना सबकी तारीफें बटोर रहे हैं. फैंस और दर्शक ही नहीं बल्कि एक के बाद एक सेलेब्स भी अक्षय की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब इस लिस्ट में स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब अक्षय खन्ना सभी उम्मीदों पर खरे उतर गए हैं तो आप भी जोर-जोर से चिल्लाना चाहते हैं, 'दे दो ऑस्कर.'
-
9:41 pm
'पारो पिनाकी की कहानी' की स्क्रीनिंग में पहुंचे अखिलेश यादव, फिल्म पर कही ये बात
एक सफाई कर्मी और एक सब्जी बेचने वाली लड़की पर आधारित फिल्म 'पारो पिनाकी की कहानी' की 15 दिसंबर 2025, सोमवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग में हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए. बता दें कि, फिल्म में आप सांसद संजय सिंह की बेटी इशिता सिंह ने एक्टिंग की है. अखिलेश यादव ने स्क्रीनिंग के बाद फिल्म की खूब तारीफ की.
#WATCH | Delhi | Opposition leaders, including Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav, Congress MP Pramod Tiwari and others, attend the screening of the movie 'Paro Pinaki Ki Kahani', featuring Eshita Singh, daughter of Aam Aadmi Party (AAP) MP Sanjay Singh pic.twitter.com/yGyioftdz6
— ANI (@ANI) December 15, 2025
-
9:08 pm
पराग त्यागी ने फैंस का किया शुक्रिया
दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 15 दिसंबर बर्थ एनिवर्सरी पर उनके पति पराग त्यागी ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए शेफाली जरीवाला को याद करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है. बताते चलें कि शेफाली जरीवाला का साल 2025 की जून में 42 साल की उम्र में निधन हो गया था.
View this post on Instagram -
8:23 pm
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ओटीटी रिलीज डेट आउट
पॉपुलर स्टार्स हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर से देखा जा सकता है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates