Dhurandhar में रणवीर सिंह ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग क्यों किया रोमांस? सामने आई वजह

Dhurandhar Cast: फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांस किया है. इसको लेकर तमाम सवाल हुए. अब इन सवालों के जवाब मिल गए हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 15, 2025 11:34 PM IST

Dhurandhar में रणवीर सिंह ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग क्यों किया रोमांस? सामने आई वजह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) सिनेमाघरों में लगी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म को भारत के अलावा दुनिया के तमाम देशों में काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म जब से अनाउंस हुई तब से लगातार चर्चा में रही है. फिल्म 'धुरंधर' की कास्ट फाइनल होते ही जिस पर सबसे ज्यादा बात हुई, वो रणवीर सिंह और उनके अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस सारा अर्जुन (Sara Arjun) हैं. दरअसल, दोनों स्टार्स के बीच 20 साल का एज गैप है. रणवीर सिंह 40 साल के हैं तो सारा अर्जुन 20 साल की है. इसको लेकर मेकर्स को काफी ट्रोल भी किया गया. अब फिल्म 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने क्लियर किया है कि ऐसा क्यों किया गया है. आइए जानते हैं कि मुकेश छाबड़ा ने क्या बताया है.

मुकेश छाबड़ा ने बताई वजह

मुकेश छाबड़ा ने फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के एज गैप को लेकर बात की है. उन्होंने 'फ्री प्रेस जर्नल' से बात करते हुए कहा, 'मुझे बताया गया था कि फिल्म रणवीर सिंह का किरदार सारा अर्जुन के किरदार को फंसाने की कोशिश करता है. तो हमें पता था कि एक छोटी उम्र की लड़की चाहिए, जिसकी उम्र 20-21 साल की है. जब फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा तो जो लोग एज गैप को लेकर सवाल कर रहे हैं, उन्हें जवाब मिल जाएगा. जब मैंने उम्र के अंतर को लेकर खबरें पढ़ीं तो मुझे हंसी आ गई. ऐसा नहीं है कि हमारे पास 26-27 साल की उम्र की एक्ट्रेसेस नहीं हैं लेकिन इस फिल्म के लिए एज गैप का होना जरूरी था. हम हर बात लोगों को नहीं समझा सकते. फिल्म के लिए यही सही है.'

TRENDING NOW

मुकेश छाबड़ा ने की सारा अर्जुन की तारीफ

मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा,' मुझे खुशी है कि आदित्य धर समेत कई डायरेक्टर अब नए लोगों को ज्यादा मौके दे रहे हैं. मेरा आइडिया था कि हम पूरी दुनिया बना रहे हैं. इशलिए हम सरप्राइज कास्टिंग कर रहे हैं और ये लड़की बिल्कुल नई दिखनी चाहिए. वह भले ही चाइल्ड आर्टिस्ट रही है और कुछ फिल्मों में काम किया हो. हम एक नया अप्रोज देना चाहते थे. मैं सारा के साथ कई साल से काम कर रहा हूं और वह ऑडिशन के लिए आती रही है. वह सच में बहुत प्यारी लड़की है. जब उसने ऑडिशन दिया तो मैंने उसके प्यारे चेहरे के पीछे छिपा टैलेंड देखा. वह इतनी शानदार एक्टर है, आप पार्ट 2 में देखेंगे.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.