Naagin 7 के सेट पर इस एक्टर संग मस्ती करती नजर आई Priyanka Chahar Chaudhary, फोटो देख पागल हुए फैंस

Naagin 7 Update: टीवी सीरियल नागिन 7 के सेट से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में प्रियंका चाहर चौधरी अपने को-एक्टर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आया है.

By: Kavita  |  Published: December 16, 2025 10:30 AM IST

Naagin 7 के सेट पर इस एक्टर संग मस्ती करती नजर आई Priyanka Chahar Chaudhary, फोटो देख पागल हुए फैंस

Naagin 7 BTS Photos: एकता कपूर का सुपरनैचुरल पावर से भरा हुआ टीवी सीरियल नागिन का सातवां सीजन टीवी पर आने के लिए तैयार है. नागिन 7 की कास्टिंग पर मेकर्स काम कर चुके हैं और अब शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी शो में नजर आने वाले सेलेब्स की तरफ से मिल चुकी है. शो में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल निभा रही हैं और मेकर्स शो से जुड़े प्रोमो शेयर कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका का नागिन लुक देखने के लिए मिल चुका है और अब प्रियंका चाहर चौधरी के इस शो से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस शो में दिख रहे एक एक्टर के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.

नागिन 7 के सेट से सामने आई तस्वीर

नागिन 7 से सेट से बीटीएस तस्वीरें और वीडियोज आने शुरू हो गए हैं. बीते दिनों कुछ वीडियोज सामने आए थे, जो काफी ज्यादा क्लियर नहीं थे, लेकिन सेलेब्स की मस्ती उन वीडियोज में साफ दिख रही थी. वहीं, अब सेट से एक साथ ही दो नई तस्वीरें आई हैं. ये तस्वीर प्रियंका और उनको को-एक्टर की है. ये दोनों तस्वीरें मिरर सेल्फी है, जिसमें प्रियंका अपने को-स्टार के साथ शीशे के सामने खड़ी होकर अलग अलग पोज दे रही हैं. प्रियंका ने दोनों तस्वीर में जीभ बाहर निकाल रखी है, लेकिन एक तस्वीर में उन्होंने अपनी एक आंख बंद कर रखी है और दूसरी तस्वीर में खोल रखी है. इसी तरह प्रियंका के साथ उनका को-एक्टर भी एक तस्वीर में जीभ निकालकर कैमरे की ओर देख रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. फैंस इस तस्वीर को देखने के बाद शो के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

TRENDING NOW

देखें पोस्ट

कब से शुरू होगा नागिन 7

बता दें कि नागिन 7 का ऑफिशियली प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें मेकर्स ने शो से जुड़ी थोड़ी सी कहानी फैंस के सामने खोल दी है. इस प्रोमो में प्रियंका और ईशा को एक साथ दिखाया गया है तो करण कुंद्र का भी सीन आया है. प्रियंका शो में तपस्या के किरदार में नजर आने वाली हैं और प्रोमो से साफ हो गया है कि शो में ईशा सिंह अहम कैमियो करने वाली हैं. शो की कहानी में दिखाया जाएगा कि ईशा की मौत हो जाएगी और तपस्या के किरदार में प्रियंका को अपनी नागिन शक्तिों का पता चलेगा, जिसके बाद प्रियंका ईशा की मौत का बदला लेती हुई नजर आएंगी. नागिन 7 टीवी पर 27 दिसंबर से टीवी पर ऑन एयर होने वाला है. इस शो के आते ही टीआरपी में काफी हलचल होती हुई नजर आएगी. ऐसे में फैंस जल्द से जल्द शो के पहले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.