tv - 2025-12-16T132201.546 (1)
These Six TV Actors Comeback In 2025: बॉलीवुड और टीवी जगत में कलाकारों का आना जाना लगा रहता है. जिस तरह हर शुक्रवार बॉलीवुड स्टार की किस्मत का फैसला होता है. उसी तरह टीआरपी भी स्टार्स और हिट शोज का फैसला करती है. इस साल टीआरपी किंग कई स्टार्स कहलाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2025 में कई टीवी स्टार्स ने कमबैक करके टीआरपी हिलाने का काम किया है. इन एक्टर्स ने सालों पहले जब एक्टिंग शुरू की थी, तब फैंस को दीवाना बनाया था और अब कमबैक में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. आइए आपको ऐसे ही एक्टर्स के नाम बताते हैं,