27 साल बाद आई 'बॉर्डर 2' के लिए Sunny Deol ने ली 40 गुना ज्यादा रकम!
Sunny Deol To Diljit Dosanjh Border 2 Cast Fees: साल 1997 में जब 'बॉर्डर' (Border) ने पर्दे पर दस्तक दी थी तो इतिहास रच दिया था. फिल्म की कहानी ने हर हिंदुस्तानी का दिल छू लिया था. वहीं अब मेकर्स एक बार फिर से 'बॉर्डर' के सीक्वल यानी 'बॉर्डर 2' (Border 2) से तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. 16 दिसंबर 2025 को फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जाग उठी है.