सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मचा बवाल
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में आखिरकार वो समय आ चुका है जब तुलसी ने मिहिर को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. बीते 3 एपिसोड से तुलसी मिहिर पर ही भड़क रही है. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब तक आपने देखा, परिवार के सामने तुलसी मिहिर को खूब जलील करती है. तुलसी मिहिर से पूछती है कि अगर ये गलती उसने की होती तो क्या वो उसे माफ कर देता. मिहिर तुलसी की बातें सुनकर चौंक जाता है. तुलसी के तेवर देखकर परिवार के लोगों के बीच भी हंगामा मच जाता है. इसी बीच सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में एक बड़ बदलाव आने वाला है जिसकी वजह से उसकी जिंदगी पलट जाएगी.