अनंत अंबानी संग वनतारा पहुंचे लियोनेल मेसी
फुटबॉल की दुनिया का चमकता सितारा यानी लियोनेल मेसी का भारत दौरा सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत के लिए भी खास बन गया है. तीन दिन के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के बाद मेसी गुजरात के जामनगर पहुंचे, जहां वह अनंत अंबानी के मेहमान बनकर वन्यजीव संरक्षण केंद्र वनतारा पहुंचे. यहां उनका पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया.